
दूसरा टेस्ट: प्रभात जयसूर्या ने 12वीं बार लिया 5 विकेट हॉल, श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट में पारी और 78 रनों से हरा दिया। इसी के साथ उसने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है। पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। बांग्लादेश की दूसरी पारी में प्रभात जयसूर्या ने 5 विकेट हॉल लिया। यह उनके टेस्ट करियर का 12वां और बांग्लादेश के खिलाफ पहला 5 विकेट हॉल रहा। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही प्रभात की गेंदबाजी
प्रभात ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 ओवर में 2 मेडन के साथ 56 रन देकर 5 विकेट झटके। उनकी इकॉनमी रेट 3.10 रही। पहली पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार वापसी की। कप्तान धनंजय डी सिल्वा और थरिंदु रत्नायके को भी 2-2 विकेट मिले। प्रभात की धारदार गेंदबाजी के चलते बांग्लादेश की दूसरी पारी केवल 133 रन पर सिमट गई।
बांग्लादेश
बांग्लादेश के खिलाफ ऐसे हैं प्रभात के आंकड़े
बांग्लादेश के खिलाफ इस खिलाड़ी ने पहली बार 5 विकेट हॉल लिया है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 2024 में खेला था। अब तक उन्होंने 4 मुकाबले खेले हैं और इसकी 8 पारियों में 57.20 की खराब औसत के साथ 10 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में ही आया है। अपने टेस्ट करियर में इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा 26 विकेट पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ लिए हैं।
श्रीलंका
श्रीलंका में ऐसे रहे हैं प्रभात के आंकड़े
श्रीलंका की धरती पर प्रभात ने 2022 में अपना पहला मुकाबला खेला था। उन्होंने अब तक अपने घरेलू सरजमीं पर 14 मुकाबले खेले हैं और इसकी 26 पारियों में 27.26 की औसत से 96 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने इस दौरान 11 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/52 का रहा है। साल 2025 में इस खिलाड़ी ने 4 टेस्ट खेले हैं और 46.80 की औसत से 15 विकेट अपने नाम किए हैं।
करियर
ऐसा रहा है प्रभात का टेस्ट करियर
प्रभात ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 22 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 41 पारियों में 31.37 की औसत से 122 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने 12 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/52 का रहा है। पहले टेस्ट में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।
मुकाबले
दूसरे टेस्ट का लेखा-जोखा
दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की पहली पारी 247 रन पर सिमट गई थी। जवाब में श्रीलंका ने पथुम निसांका (158 रन), दिनेश चांदीमल (93 रन) और कुसल मेंडिस की उम्दा पारियों की बदौलत 458 रन बनाए। दूसरी पारी में बांग्लादेश के किसी भी बल्लेबाज ने उल्लेखनीय प्रदर्शन नहीं किया। सबसे ज्यादा 26 रन मुशफिकुर रहीम के बल्ले से आए। इसी कारण मेजबान टीम को पारी और 78 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी।