ICC टेस्ट रैंकिंग: टॉप-10 में पहुंचे शाहीन अफरीदी, बाबर आजम को भी हुआ फायदा
क्या है खबर?
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, ICC द्वारा जारी गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष-10 में पहुंच गए हैं।
अफरीदी ने पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतने में मदद की थी और कुल 10 विकेट लिए।
इस युवा गेंदबाज ने टेस्ट सीरीज में कुल 18 विकेट लिए और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया।
इस बीच, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजों की रैंकिंग में सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं
प्रदर्शन
दूसरे टेस्ट में ऐसा रहा अफरीदी का प्रदर्शन
अफरीदी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कुल दस विकेट (6/51 और 4/43) लिए थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया।
अफरीदी, के नाम अब 25.25 की औसत से 76 टेस्ट विकेट हो गए हैं।
वसीम अकरम के बाद अफरीदी, एक टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के केवल दूसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए हैं।
विशेष रूप से, उन्होंने 2021 में 37 टेस्ट विकेट ले लिए हैं।
रैंकिंग
फिलहाल टेस्ट में सर्वोच्च रैंकिंग वाले पाकिस्तानी गेंदबाज हैं अफरीदी
अपने शानदार प्रदर्शन से अफरीदी रैंकिंग में अब आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्हें 10 स्थानों का फायदा पंहुचा है।
वह अब टेस्ट में सर्वोच्च रैंकिंग वाले पाकिस्तान के गेंदबाज हैं और उनके 783 रेटिंग अंक हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उनका औसत 11.27 का था।
इस बीच इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड दो पायदान गिरकर 10वें पायदान पर आ गए हैं।
बाबर आजम
बाबर को भी हुआ फायदा
बाबर 749 रेटिंग अंको के साथ सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं।
बाबर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 30, 55, 75 और 33 के स्कोर बनाए।
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 75 रनों की पारी खेलकर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला था।
बाबर ने अपना 18वां टेस्ट अर्धशतक जमाया और दूसरी पारी में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कुल मिलाकर, उन्होंने सीरीज में 48.25 की औसत से 193 रन बनाए।
फवाद आलम
सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे फवाद आलम
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में फवाद आलम ने अपने करियर का पांचवा शतक लगाया।
वह 34 स्थान के फायदे से 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं। यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग है।
आलम 213 गेंदों में 124 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 17 चौके भी लगाए।
आलम एशियाई बल्लेबाजों में सबसे तेज पांच टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 22 पारियां लीं।