
इंग्लैंड के दूसरे सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं जो रूट, जानें आंकड़े
क्या है खबर?
भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
रूट पहले ही दो शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं।
भारत ने दूसरा टेस्ट 151 रन से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रूट फिलहाल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं।
वह टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
टेस्ट करियर
इंग्लैंड के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं रूट
107 टेस्ट मैचों में रूट ने 50.00 की औसत से 9,100 रन बनाए हैं।
उन्होंने 254 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 22 शतक और 50 अर्धशतक लगाए हैं।
विशेष रूप से, रूट टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह केवल पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक (12,472) से पीछे हैं।
मौजूदा सीरीज में, रूट ने ग्राहम गूच को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 42.58 के औसत से 8,900 रन बनाए थे।
प्रदर्शन
मौजूदा टेस्ट सीरीज में रूट का प्रदर्शन
पहले टेस्ट में रूट ने 64 और 109 के स्कोर किए। बारिश के कारण पहला टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुआ।
नॉटिंघम में इंग्लैंड के लिए रूट की शानदार पारी सकारात्मक रही।
लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में रूट ने इंग्लैंड की पहली पारी में नाबाद 180 रन बनाकर अपनी क्लास दिखाई।
उन्होंने दूसरी पारी में 33 रन बनाए। हालांकि, इंग्लैंड दूसरा मैच ड्रा नहीं कर सका और हार गया।
जानकारी
मौजूदा सीरीज में रूट ने 128.66 की औसत से रन बनाए हैं
रूट ने अब तक सीरीज में 128.66 की शानदार औसत से 386 रन बनाए हैं। उन्होंने 661 गेंदों का सामना किया है। वह 600 से अधिक गेंदों का सामना करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। रूट ने अब तक 48 चौके भी लगाए हैं।
आंकड़े
भारत के खिलाफ रूट का प्रदर्शन
रूट ने 22 टेस्ट में भारत के खिलाफ 60.41 के औसत से 2,175 रन बनाए हैं।
उन्होंने 218 के सर्वोच्च स्कोर के साथ सात शतक और 10 अर्धशतक भी बनाए हैं।
रूट ने घर में 12 टेस्ट में 56.83 की औसत से 1,223 रन बनाए हैं।
उन्होंने इंग्लैंड में पांच शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं।
रूट ने भारत में 50.10 की औसत और दो शतक की मदद से 952 रन बनाए हैं।
रिकार्ड्स
टेस्ट क्रिकेट में रूट के शानदार रिकार्ड्स
रूट इंग्लैंड-भारत टेस्ट मैचों में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
वह कुक (2,431) के बाद भारत के खिलाफ इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
उनके पास इंग्लैंड-भारत टेस्ट में संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक (7) हैं।
रूट टेस्ट क्रिकेट में 16वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
2021 में रूट के नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा रन (1,277) हैं। उन्होंने इस साल पांच शतक और एक अर्धशतक लगा लिए हैं।