ICC रैंकिंग: टेस्ट में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बने स्टोक्स, विलियमसन को भी हुआ फायदा
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को खूब फायदा हुआ है।
टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में किवी कप्तान केन विलियमसन को खूब फायदा हुआ है और संयुक्त रूप से वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
इसके अलावा इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स टेस्ट में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं।
एक नजर डालते हैं ताजा रैंकिंग पर।
ऑलराउंडर
स्टोक्स बने टेस्ट में नंबर वन ऑलराउंडर
इंग्लैंड के बेन स्टोक्स टेस्ट में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं। 446 रेटिंग्स के साथ स्टोक्स ने जेसन होल्डर (434) को पीछे छोड़ा है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में होल्डर का प्रदर्शन खराब रहा था और इसी कारण उन्हें पहला स्थान गंवाना पड़ा है।
शाकिब अल हसन (373) वनडे में नंबर वन ऑलराउंडर बने हुए हैं। मोहम्मद नबी (294) टी-20 के नंबर वन ऑलराउंडर हैं।
बल्लेबाज
तीनो फॉर्मेट में यह है बल्लेबाजों की स्थिति
886 रेटिंग के साथ विलियमसन टेस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। विराट कोहली के पास भी 886 रेटिंग हैं।
विराट कोहली (871 रेटिंग) वनडे में और डेविड मलान (915) टी-20 में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं।
मलान द्वारा हासिल की गई रेटिंग टी-20 इतिहास में किसी बल्लेबाज द्वारा हासिल की गई सबसे अधिक रेटिंग है।
स्टीव स्मिथ (911) टेस्ट में नंबर वन बने हुए हैं।
गेंदबाज
तीनो फॉर्मेट में गेंदबाजों की स्थिति
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नील वैग्नर ने 849 रेटिंग के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड (845) को पीछे छोड़ा है।
ट्रेंट बोल्ट (722 रेटिंग) वनडे में और राशिद खान (736 रेटिंग) टी-20 में नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं।
टी-20 में टॉप-10 में भारत का कोई गेंदबाज शामिल नहीं है। जसप्रीत बुमराह वनडे और टेस्ट के टॉप-10 में शामिल इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं।
टीम
वनडे और टी-20 में टॉप पर है इंग्लैंड
पिछले हफ्ते अपडेट की गई वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड ने 123 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है।
275 रेटिंग के साथ इंग्लैंड टी-20 में भी टॉप पर है। भारत के खिलाफ लगातार दो टी-20 गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया को पांच रेटिंग प्वाइंट्स का नुकसान हुआ है।
टेस्ट में 116 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले और 115 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है।