इंग्लैंड बनाम भारत: तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर भारत की पहले बल्लेबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत ने पिछला लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। दूसरी तरफ जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड वापसी करना चाहेगी। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, मोईन अली, जो रूट (कप्तान), डेविड मलान, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), ओली रॉबिंसन, सैम कर्रन, क्रैग ओवरटन और जेम्स एंडरसन।
मैच में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट में अब तक 51.41 की औसत से 7,609 रन बनाए हैं यह। वह रनों के मामले में जस्टिन लैंगर (7,696) और इयान बेल (7,727) को पीछे छोड़ सकते हैं। एंडरसन ने अपने घर पर (इंग्लैंड में) 24.09 की गेंदबाजी औसत से 396 विकेट लिए हैं। वह अपनी विकेट संख्या को 400 के पार ले जा सकते हैं और ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे।
इन इंग्लिश खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
मौजूदा भारतीय टीम के किसी भी खिलाड़ी ने हेडिंग्ले में कोई टेस्ट नहीं खेला है। दूसरी तरफ इंग्लैंड की मौजूदा टीम से इस मैदान में सर्वाधिक रन जो रूट ने बनाए हैं। कप्तान रूट ने यहां पर 35.83 की औसत से 430 रन बनाए हैं। वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 44.43 की औसत से 311 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में अनुभवी जेम्स एंडरसन ने 10 मैचों में 5/16 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 39 विकेट अपने नाम किए हैं।
भारत ने हेडिंग्ले में जीते हैं दो टेस्ट
हेडिंग्ले में भारत का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। भारत ने इस मैदान पर दो मैच जीते हैं और तीन हारे हैं। इसके अलावा एक मैच ड्रा रहा है। हेडिंग्ले में किसी पारी में सर्वाधिक स्कोर वाले भारतीय सचिन तेंदुलकर (साल 2002) हैं, जिन्होंने 193 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में इस मैदान में फाइव विकेट हॉल लेने वाले भारतीय रोजर बिन्नी (5/40) और गुलाम अहमद (5/100) हैं।