
ICC टी-20 रैंकिंग: बाबर आजम को पछाड़कर नंबर वन बल्लेबाज बने डेविड मलान
क्या है खबर?
इंग्लैंड के मिडिल आर्डर बल्लेबाज डेविड मलान ने पाकिस्तान के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था।
लगातार अच्छे प्रदर्शन का फायदा मलान को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी की गई ताजा टी-20 रैंकिग में मिला है।
मलान ने पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर्स कप्तान बाबर आजम को हटाकर टी-20 में नंबर वन बल्लेबाजी रैंकिंग पर अपना कब्जा जमा लिया है।
आइए जानते हैं ताजा रैंकिंग में किसको कितना फायदा हुआ है।
डेविड मलान
पहले स्थान पर स्थित मलान ने आजम पर बनाई आठ प्वाइंट्स की बढ़त
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 में 129 रन बनाकर मलान सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने चार स्थान की छलांग लगाई है और टी-20 में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं।
फिलहाल मलान के पास 877 रेटिंग प्वाइंट्स हैं जो आजम (869) से आठ प्वाइंट अधिक हैं।
इससे पहले पिछले साल नवंबर में दूसरे स्थान पर पहुंचकर उन्होंने अपनी बेस्ट रैंकिंग हासिल की थी।
फायदा
इन बल्लेबाजों को भी हुआ फायदा
तीन मैचों में 125 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने अपने तीसरे स्थान को रिटेन किया है। फिंच के पास 835 रेटिंग प्वाइंट्स हैं।
सीरीज में दो मैच खेलकर 121 रन बनाने वाले जोस बटलर ने 12 स्थानों की छलांग लगाते हुए 28वां स्थान हासिल किया है।
आखिरी मैच में अर्धशतक लगाने वाले जॉनी बेयरेस्टो भी ताजा रैंकिंग में 19वें स्थान पर पहुंचने में कामयाब रहे हैं।
गेंदबाजी
गेंदबाजी में इन्हें मिला फायदा
सीरीज में सबसे अधिक छह विकेट लेने वाले आदिल रशीद को दो पायदान का फायदा हुआ है और वह सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले एस्टन एगर ने अपना तीसरा स्थान रिटेन किया है।
तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने करियर बेस्ट रैंकिंग हासिल की है और 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टॉम कर्रन ने भी टॉप-20 में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है।
जानकारी
ऑस्ट्रेलिया है नंबर वन टी-20 टीम
ऑस्ट्रेलिया टी-20 में पहली रैंकिंग वाली टीम है। उनके पास 275 रेटिंग प्वाइंट्स हैं जो दूसरे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड (271) से चार प्वाइंट अधिक हैं। 266 प्वाइंट्स के साथ भारत तीसरे स्थान पर है।