Page Loader
आंकड़ों में जानें पाकिस्तान के 21 वर्षीय तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का करियर
शाहीन अफरीदी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

आंकड़ों में जानें पाकिस्तान के 21 वर्षीय तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का करियर

Aug 24, 2021
05:08 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में 21 वर्षीय पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने उम्दा प्रदर्शन किया है। अफरीदी ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (6/51) किया और मेजबान टीम को 150 रन पर ही समेट दिया। युवा गेंदबाज अफरीदी ने अपने टेस्ट करियर की अच्छी शुरुआत की है। यहां हम उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान

सीरीज में ऐसा रहा है प्रदर्शन

अफरीदी ने पहले टेस्ट में आठ विकेट लिए थे। उन्होंने दोनों पारियों में चार-चार विकेट (4/59 और 4/50) झटके थे। उनकी अच्छी गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने अच्छा संघर्ष किया लेकिन अंत में उनकी टीम को एक विकेट से हार मिली थी। अब दूसरे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में छह विकेट लिए हैं। सीरीज में तीन पारियों में 14 विकेट लेकर अफरीदी पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं। वह दूसरी पारी में और अधिक विकेट हासिल करना चाहेंगे।

करियर

शानदार चल रहा है अफरीदी का टेस्ट करियर

अफरीदी ने अब तक 19 टेस्ट मैचों में 26.12 की औसत से कुल 72 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 6/51 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ अब तक तीन फाइव विकेट हॉल लिए हैं। एक टेस्ट मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/109 है, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में हासिल किया था। अफरीदी ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 121 मेडन ओवर भी फेंके हैं।

आंकड़े

विदेशों में 49 विकेट ले चुके हैं अफरीदी

अफरीदी ने विदेशों में 13 टेस्ट मैचों में 25.87 के औसत से 49 विकेट चटकाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/51 रहा है। उन्होंने दो बार फाइव विकेट हॉल लिए हैं। इस सीजन की शुरुआत में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने दो टेस्ट में 10 विकेट लिए थे। न्यूट्रल मैदानों (UAE) में, उन्होंने 45.66 की औसत से तीन विकेट लिए हैं।

2021

2021 में फिलहाल 33 विकेट ले चुके हैं अफरीदी

इस साल अपना सातवां टेस्ट मैच खेल रहे अफरीदी ने अब तक 19.03 की औसत से 33 विकेट ले लिए हैं। वह भारतीय स्पिनर आर अश्विन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस साल अश्विन ने छह टेस्ट में 18.02 की औसत से 38 विकेट हासिल किए हैं। इस बीच, पाकिस्तान के हसन अली ने 2021 में 30 विकेट लिए हैं। सिर्फ ये तीन खिलाड़ी 2021 में 30 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।