
टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची इंग्लैंड, वनडे में भी टॉप पर
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम का लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है।
बीती रात दक्षिण अफ्रीका को टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने का फायदा इंग्लैंड को ICC टी-20 रैंकिंग में मिला है।
टी-20 रैंकिंग मे इंग्लैंड पहले स्थान पर पहुंच गई है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पीछे किया है जबकि ऑस्ट्रेलिया और उनके रेटिंग्स बराबर हैं।
इंग्लिश टीम का दबदबा वनडे में भी बरकरार है।
पहला स्थान
इस तरह पहले स्थान पर पहुंची इंग्लैंड
ताजा टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज इंग्लैंड के पास 25 मैचों में 275 रेटिंग हो गए हैं जबकि उनके पास कुल 6,877 प्वाइंट्स हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पास भी 275 ही रेटिंग हैं, लेकिन 6,047 प्वाइंट्स के कारण वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
266 रेटिंग के साथ भारत तीसरे और 262 रेटिंग के साथ पाकिस्तान चौथे स्थान पर है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 से टी-20 सीरीज गंवाने वाली वेस्टइंडीज टॉप-10 में बनी हुई है।
डेविड मलान
मलान ने हासिल किए टी-20 इतिहास में सबसे अधिक रेटिंग प्वाइंट्स
सितंबर के पहले हफ्ते में टी-20 में पहले रैंकिंग वाले बल्लेबाज बनने के बाद से डेविड मलान ने लगातार इस पोजीशन पर अपनी पकड़ मजबूत की है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहने वाले मलान ने टी-20 इतिहास में सबसे अधिक 915 रेटिंग प्वाइंट्स हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया है।
रासी वान डर डूसेन ने 17 स्थानों की छलांग लगाई है और पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
वनडे
वनडे में भी नंबर वन टीम बनी हुई है इंग्लैंड
पिछले हफ्ते अपडेट की गई वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड ने 123 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है।
116 रेटिंग के साथ भारत दूसरे स्थान पर है, लेकिन जल्द ही ऑस्ट्रेलिया (113 रेटिंग) उनकी जगह ले सकती है।
871 रेटिंग के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली नंबर वन वनडे बल्लेबाज बने हुए हैं।
भारत के खिलाफ दो शतक लगा चुके स्टीव स्मिथ को अगली रेटिंग में फायदा होगा।
2020 में प्रदर्शन
इस साल लिमिटेड ओवर्स में ऐसा रहा है इंग्लैंड का प्रदर्शन
कोरोना ब्रेक के बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर की थी।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को उन्होंने टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया और फिर वनडे सीरीज में 2-1 से हार झेली थी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज को उन्होंने 3-0 से जीता है। 2020 में खेले कुल 12 में से इंग्लैंड ने आठ टी-20 जीते हैं और केवल तीन में हार का सामना किया है।