Page Loader
इंग्लैंड बनाम भारत: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम घोषित, मलान को मिली जगह
मलान ने अपना आखिरी टेस्ट अगस्त 2018 में खेला था

इंग्लैंड बनाम भारत: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम घोषित, मलान को मिली जगह

Aug 18, 2021
08:54 pm

क्या है खबर?

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान किया है। जो रूट की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम में डेविड मलान को जगह मिली है। बता दें टी-20 स्पेशलिस्ट मलान ने अपना आखिरी टेस्ट अगस्त 2018 में खेला था। डॉम सिबली और जैक क्रौली को टीम में नहीं चुना गया है। एक नजर डालते हैं टीम पर।

बयान

मलान टेस्ट टीम में जगह बनाने के हकदार- सिल्वरवुड

इंग्लिश कोच क्रिस सिल्वरवुड ने मलान को लेकर कहा, "मलान टेस्ट टीम में अपने अवसर के लिए हकदार हैं। उनके पास सभी प्रारूपों में काफी अनुभव है और अगर उसे बुलाया जाता है, तो मुझे विश्वास है कि वह अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर सकता हैं। उन्होंने इस सीजन में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है और दिखाया है कि वह क्या करने में सक्षम हैं। जून में ससेक्स के खिलाफ यॉर्कशायर के लिए उन्होंने 199 रन बनाए थे।"

साकिब महमूद

साकिब महमूद भी हुए शामिल

तेज गेंदबाज साकिब महमूद को भी 15 सदस्यीय पार्टी में शामिल किया गया है। स्पिन गेंदबाज जैक लीच अपनी जगह नहीं बना सके हैं। मोईन अली की वापसी के के कारण उन्हें समरसेट वापस भेजा गया है। हालाँकि, लीच स्टैंडबाय पर रहेंगे। दूसरे टेस्ट में कंधे में चोट लगने के बावजूद मार्क वुड को भी टीम में शामिल किया गया है। टीम प्रबंधन ने उम्मीद जताई है कि वुड तीसरे टेस्ट तक फिट हो सकेंगे।

जानकारी

तीसरे मैच के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम

जो रूट, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम कर्रन, हसीब हमीद, डेन लॉरेंस, साकिब महमूद, डेविड मलान, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन और मार्क वुड।

लेखा-जोखा

भारत ने सीरीज में बनाई हुई है बढ़त

हाल ही में खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 151 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। बता दें सीरीज का पहला मैच ड्रा रहा था। सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से हेडिंग्ले में होना है। वहीं चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 02 सितंबर (केनिंग्टन ओवल) और 10 सितंबर (मैनचेस्टर) से खेला जाएगा।