ICC टेस्ट रैंकिंग: दूसरे पायदान पर पहुंचे जो रूट, केएल राहुल को भी हुआ फायदा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को फायदा पंहुचा है। भारत के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले रूट दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। रूट के 893 रेटिंग अंक हैं और शीर्ष पर चल रहे केन विलियमसन के बेहद करीब पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी दो स्थानों का फायदा पंहुचा है। एक नजर डालते हैं रैंकिंग पर।
भारत के खिलाफ रूट ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
पहले टेस्ट में रूट ने 64 और 109 के स्कोर किए और मुकाबला बारिश के कारण ड्रा पर समाप्त हुआ था। दूसरे लॉर्ड्स टेस्ट में रूट ने इंग्लैंड की पहली पारी में नाबाद 180 रन बनाकर अपनी क्लास दिखाई। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 33 रन बनाए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले रूट रैंकिंग में पांचवे पायदान पर थे। लगातार दो शतक लगाकर वह दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
स्मिथ को हुआ नुकसान, बाबर को पंहुचा फायदा
बल्लेबाजों में केन विलियमसन शीर्ष पर बरकरार हैं। उनके 901 रेटिंग अंक हैं। रूट की बढ़त से स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर आ गए हैं। इस बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 30 और 55 रन बनाने वाले बाबर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 725 रेटिंग अंक हैं।
एंडरसन और होल्डर को भी हुआ फायदा
गेंदबाजों की ICC टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा को पीछे छोड़ते हुए एक पायदान की बढ़त हासिल की है। एंडरसन के 800 रेटिंग अंक हैं और उन्होंने लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक फाइव विकेट हॉल लिया था। पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए पहले टेस्ट में चार विकेट लेने वाले जेसन होल्डर नौवें (756) पायदान पर हैं।
इन भारतीय खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा
रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी को भी फायदा हुआ है। लॉर्ड्स टेस्ट में 83 और 21 के स्कोर करने वाले रोहित ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग (773) हासिल की है। वह छठे पायदान पर हैं। वहीं केएल राहुल 19 स्थानों की छलांग के बाद 37वें पायदान पर पहुंच गए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग (465) हासिल किए हैं और वह 38वें पायदान पर पहुंच गए हैं।