अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पायेगी जिम्बाब्वे, ICC ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जिम्बाब्वे को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से तत्काल प्रभाव से बैन कर दिया है। ICC ने यह निर्णय लंदन में हुई मीटिंग में लिया और इसके पीछे जिम्बाब्वे द्वारा अपने क्रिकेट बोर्ड से राजनैतिक हस्तक्षेप को खत्म नहीं कर पाने का कारण बताया गया। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के हाल में चुने गए सदस्यों को सरकार द्वारा निलंबित कर दिया गया था जो ICC के 2.4 आर्टिकल को तोड़ने का जुर्म है।
आसानी से टीमों को बैन नहीं करते- ICC
ICC ने जिम्बाब्वे को बैन करके अन्य देशों को कड़ा संदेश दिया है और इसके साथ ही उनका कहना है कि वे टीमों को आसानी से बैन नहीं करते हैं। ICC के चेयरमैन शशांक मनोहर ने कहा, "किसी भी देश को सस्पेंड करने का निर्णय हम हल्के में नहीं लेते हैं, लेकिन हमें अपने खेल को राजनीति से दूर रखना होगा। जिम्बाब्वे में जो हुआ वह साफ तौर पर ICC के नियमों को तोड़ना था।"
ICC का यह नियम तोड़ने के कारण सस्पेंड हुई जिम्बाब्वे
ICC के आर्टिकल 2.4 (c) और (d) के नियमों के मुताबिक किसी देश के क्रिकेट बोर्ड में उसकी सरकार का हस्क्षेफ नहीं होना चाहिए। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड में उनकी सरकार सीधे तौर पर हस्तक्षेफ कर रही है जिससे ICC के नियम टूट रहे हैं। हाल ही में जिम्बाब्वे बोर्ड द्वारा चुने गए सदस्यों को सरकार ने हटा दिया और सीधे तौर पर ICC के नियम तोड़े।
ICC रोक देगी जिम्बाब्वे की फंडिंग
इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से सस्पेंड किए जाने के अलावा भी जिम्बाब्वे को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। सस्पेंड करने के बाद अब ICC जिम्बाब्वे को फंडिंग देना भी बंद कर देगा जिससे पहले से काफी मुश्किलों में फंसा जिम्बाब्वे क्रिकेट और भी मुश्किल में फंस जाएगा। इसके अलावा जिम्बाब्वे को रिप्रजेंट करने वाली कोई भी टीम ICC के किसी इवेंट में हिस्सा नहीं ले सकेगी।
3 महीने के अंदर करना होगा सुधार
ICC ने 3 महीने के अंदर बोर्ड मेंबर्स को वापस ऑफिस में लाने का समय दिया है। यदि ऐसा हो पाता है तो फिर अक्टूबर में होने वाली मीटिंग के दौरान ICC अपने फैसले पर पुनर्विचार करेगी।