काउंटी चैंपियनशिप 2022: मोहम्मद सिराज ने अपने डेब्यू मैच की पारी में लिए पांच विकेट
क्या है खबर?
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने काउंटी चैंपियनशिप का दमदार डेब्यू किया है।
वारविकशायर की ओर से खेलते हुए सिराज ने समरसेट के खिलाफ पांच विकेट झटके हैं।
उनकी दमदार गेंदबाजी की बदौलत समरसेट अपनी पहली पारी में मैच के दूसरे दिन 219 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है।
समरसेट ने अपनी पारी में सिर्फ 65.4 ओवर ही बल्लेबाजी की।
आइए सिराज के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही सिराज की गेंदबाजी
मोहम्मद सिराज ने कुल 24 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 82 रन देकर पांच विकेट लिए।
उनके काउंटी करियर का पहला विकेट पाकिस्तान के इमाम उल हक रहे। इसके बाद उन्होंने जॉर्ज बार्टलेट और जेम्स रेव के विकेट लेकर विपक्षी टीम के शीर्षक्रम को झकझोर के रख दिया।
मैच के पहले दिन चार विकेट लेने वाले सिराज ने दूसरे दिन अर्धशतक लगा चुके लुईस ग्रेगरी (60) का विकेट लेकर अपना फाइव विकेट हॉल पूरा कर लिया।
टेस्ट करियर
ऐसा रहा है सिराज का टेस्ट करियर
सिराज हाल ही में टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के बाद भारत के तीसरे प्रमुख तेज गेंदबाज रहे हैं।
इंग्लैंड दौरे पर भारत की सफलता में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा था।
सिराज 2020-21 बॉर्डर गावस्कर सीरीज में तेजी से उभरे थे, जिसे भारत ने 2-1 से जीता था।
अब तक सिराज ने 13 टेस्ट में 30.77 की औसत से 40 विकेट लिए हैं। उनका इकलौता फाइव विकेट हॉल ब्रिस्बेन (5/73) में आया था।
फर्स्ट क्लास आंकड़े
सिराज का फर्स्ट क्लास करियर
सिराज का फर्स्ट क्लास करियर अब तक शानदार है है। उन्होंने 2015 में सर्विसेज के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था।
सिराज ने अब तक 53 फर्स्ट क्लास मैचों की 95 पारियों में 199 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में सिराज के पास दूसरी पारी में अपने 200 विकेट पूरा करने का मौका होगा। यह सिराज के फर्स्ट क्लास करियर का छठा फाइव विकेट हॉल है।
गेंदबाजी
जयंत यादव ने लिया एक विकेट
सिराज के अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ी जयंत यादव ने 14 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर इकलौता विकेट हासिल किया। जयंत ने विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज टॉम लैमोनबी का विकेट चटकाया।
वहीं दाएं हाथ के गेंदबाज हेनरी ब्रूक्स ने 26 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की।
इनके अलावा हनोन-डाल्बी ने एक विकेट चटकाया।
वारविकशायर ने अपने पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिसमें से सिर्फ डैनी ब्रिग्स को विकेट नहीं मिल सका।