मैं अपने स्ट्राइक रेट पर काम कर रहा हूं- केएल राहुल
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान केएल राहुल टी-20 क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात हो या इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की, राहुल ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में खूब रन बनाए हैं। हालांकि, उन्हें टी-20 क्रिकेट में धीमे स्ट्राइक रेट के लिए आलोचना का सामना करना पड़ता है।
इस बीच राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले कहा कि वह अपनी रन गति बढ़ाने पर काम कर रहे हैं।
जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
बयान
टी-20 में तेज गति को बरकरार रखना मुश्किल होता है- राहुल
राहुल का मानना है कि तेज गति को बरकरार रखना मुश्किल होता है।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आप कभी नहीं देखते कि एक बल्लेबाज निश्चित स्ट्राइक रेट से पूरी पारी खेलता हो। क्या उसके लिए 200 की स्ट्राइक रेट पर खेलना महत्वपूर्ण था या टीम 100-120 की स्ट्राइक रेट के साथ भी जीत सकती थी या नहीं। इन चीजों का हमेशा विश्लेषण नहीं किया जाता है। इसलिए जब आप कुल स्ट्राइक रेट देखते हैं, तो यह धीमा लगता है।"
बयान
मैं स्ट्राइक रेट में सुधार करने की कोशिश रहा हूं- राहुल
राहुल ने स्पष्ट किया कि वह अपने स्ट्राइक रेट पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, "यह कुछ ऐसा है जिस पर मैं काम कर रहा हूं। जाहिर है, पिछले 10-12 महीनों में प्रत्येक खिलाड़ी के लिए लक्ष्यों को बताया किया गया है। सभी को स्पष्ट समझ है कि उनसे क्या उम्मीद की जाती है। मैं सिर्फ इस दिशा में काम कर रहा हूं कि मैं बतौर सलामी बल्लेबाज इसे कैसे बेहतर कर सकता हूं।"
टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
लगभग 141 की स्ट्राइक रेट से राहुल ने बनाए हैं रन
साल 2016 में राहुल ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।
वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं।
उन्होंने अब तक 61 मैचों में 39.26 की औसत और 140.91 की स्ट्राइक रेट से 1,963 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने दो शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं।
राहुल ने अपने करियर में 172 चौके और 79 छक्के लगा लिए हैं।
जानकारी
पॉवरप्ले में 134 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं राहुल
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में राहुल ने पॉवरप्ले ओवर्स में 134 के स्ट्राइक रेट से 985 रन बनाए हैं। यह उनके करियर स्ट्राइक रेट से भी कम है। वहीं उनका स्ट्राइक रेट मिडिल ओवर्स में 144.10 और डेथ ओवर्स में 198 का है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फॉर्म में लौटने का प्रयास करेंगे राहुल
राहुल के लिए एशिया कप 2022 कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने अपने पांच मैचों में 26.40 की औसत और एक अर्धशतक की मदद से 132 रन बनाए थे। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 122.22 रहा था।
वह अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलने के लिए तैयार हैं।
राहुल भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं और टीम प्रबंधन उनसे हर हाल में फॉर्म में वापसी की उम्मीद करेगा।