भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: टी-20 सीरीज की दोनों टीमें, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
क्या है खबर?
एशिया कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम का अगला बड़ा लक्ष्य टी-20 विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करने पर होगा।
इस बड़े इवेंट से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज की मेजबानी करनी है, जिसके लिए बीते सोमवार (12 सितंबर) को टीम को घोषणा हो चुकी है।
इस बीच आगामी टी-20 सीरीज के लिए दोनों देशों की टीमों, शेड्यूल और अन्य जानकारी पर नजर डालते हैं।
भारतीय टीम
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में चुना गया है। वह विश्व कप के स्टैंडबाई में भी शामिल हैं। वहीं इस सीरीज में अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया है।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऐसी है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे के लिए डेविड वार्नर को आराम दिया है। आरोन फिंच की अगुवाई वाली कंगारू टीम में टिम डेविड को भी मौका मिला है। बता दें डेविड सिंगापुर की ओर से 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम: आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन और एडम जैम्पा।
शेड्यूल
20 सितंबर से शुरू होगी टी-20 सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे की शुरुआत 20 सितंबर को होने वाले पहले टी-20 मैच से हो जाएगी। यह मैच मोहाली के आईएस बिन्द्रा स्टेडियम में खेला जाएगा।
वहीं दूसरा टी-20 मैच 23 सितंबर को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में होना है।
इसके बाद सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच 25 सितंबर को खेला जाना तय है। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है।
हेड-टू-हेड
भारत ने जीते हैं ज्यादा मैच
दोनों देशों के बीच आखिरी बार दिसंबर 2020 में टी-20 सीरीज खेली गई थी, जिसमें मेहमान भारतीय टीम ने 2-1 से कब्जा जमाया था।
दिलचस्प बात यह है कि भारत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में कोई टी-20 सीरीज नहीं जीती है।
ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में हुई सीरीज को 2-0 से जीता था जबकि जबकि 2017 की सीरीज ड्रॉ रही थी।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय जीते हैं जबकि नौ हारे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 19 टी-20 मैचों में 59.83 की अविश्वसनीय औसत से 718 रन बनाए हैं।