
एशिया कप 2018 के बाद कितनी बदल गई है भारतीय क्रिकेट टीम?
क्या है खबर?
साल 2023 का एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाने वाला है, जिसकी शुरुआत 30 अगस्त से होगी। पिछली बार साल 2018 में यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला गया था।
भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में वह खिताब अपने नाम किया था। 5 साल बाद एक बार फिर भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को अपने नाम करना चाहेगी।
ऐसे में आइए जानते हैं कि इन 5 सालों में टीम कितनी बदल गई है।
टीम
ऐसी थी 2018 की एशिया कप टीम
एशिया कप 2018 में भारतीय टीम के पास 7 बल्लेबाज थे। रोहित, शिखर धवन (उपकप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केएल राहुल और अंबाती रायडू।
केदार जाधव, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के रूप में 3 ऑलराउंडर खिलाड़ी थे।
खलील अहमद, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर के रूप में टीम के पास 6 गेंदबाज थे।
इन खिलाड़ियों में रायडू और धोनी क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
जानकारी
चोट के कारण बाहर हो गए थे ये खिलाड़ी
साल 2018 के एशिया कप में चोट के कारण कई खिलाड़ी बीच टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। हार्दिक, अक्षर और शार्दुल की जगह रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर और सिद्धार्थ कौल को मौका मिला था।
बाहर
2018 एशिया कप के 11 खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं
एशिया कप की 2018 टीम और 2023 की टीम में काफी अंतर है।
केवल 7 खिलाड़ी (कुलदीप, रोहित, राहुल, हार्दिक, अक्षर, जसप्रीत और शार्दुल) ऐसे हैं जो 5 साल पहले भारतीय टीम का हिस्सा थे।
11 खिलाड़ी (धोनी, कार्तिक, मनीष, रायडू, केदार, खलील, चहल, भुवनेश्वर, शिखर, दीपक और सिद्धार्थ) अलग-अलग कारणों से टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।
धवन तो एशिया कप 2018 में टीम के उपकप्तान थे और विराट कोहली को उस टूर्नामेंट में आराम दिया गया था।
प्रदर्शन
2018 एशिया कप में इन खिलाड़ियों ने किया था बेहतरीन प्रदर्शन
एशिया कप 2018 में धवन 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' थे। उन्होंने 5 मैचों में 68.40 की औसत से 342 रन बनाए थे। 127 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 2 शतक लगाए थे।
रोहित ने 5 मुकाबलों में 105.66 की औसत से 317 रन बना दिए थे। उन्होंने 111 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे।
कुलदीय ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 6 पारियों में 10 विकेट लिए थे।
उम्रदराज
एशिया कप 2023 में भारत के 7 खिलाड़ियों की उम्र 30 साल से ज्यादा
भारतीय टीम एशिया कप की सबसे उम्रदराज टीम है। 7 खिलाड़ी (सूर्यकुमार, रोहित, कोहली, राहुल, जडेजा, मोहम्मद शमी और शार्दुल) की उम्र 30 साल से ज्यादा है।
टीम के सबसे युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा हैं, जिनकी उम्र 20 साल है।
पाकिस्तान की टीम में 4 खिलाड़ी 30 साल या उससे ज्यादा की उम्र के हैं। बांग्लादेश के 2 खिलाड़ी 30 या उससे ज्यादा की उम्र के हैं। नेपाल का एक भी खिलाड़ी 30 साल की उम्र का नहीं है।
जानकारी
ये है एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैकअप)।
जीत
भारत 6 बार जीत चुका है वनडे फॉर्मेट का एशिया कप
एशिया कप के 13 संस्करण वनडे फार्मेट में खेले गए हैं और भारत को 6 बार (1984, 1988, 1991, 1995, 2010 और 2018) इस टूर्नामेंट में जीत मिली है।
भारत ने ही सर्वाधिक 7 बार टूर्नामेंट जीता है। साल 2016 में टीम को टी-20 फॉर्मेट में जीत मिली थी।
दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 5 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। टूर्नामेंट का पिछला फॉर्मेट साल 2022 में टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था, जिसे श्रीलंका ने जीता था।
शेड्यूल
एशिया कप के शेड्यूल पर एक नजर
30 अगस्त- पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी
2 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान, कैंडी
3 सितंबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
4 सितंबर- भारत बनाम नेपाल, कैंडी
5 सितंबर, श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
राउंड-2 (सुपर-4)
6 सितंबर- A1 बनाम B2, लाहौर
9 सितंबर, B1 बनाम B2, कोलंबो
10 सितंबर, A1 बनाम A2 कोलंबो
12 सितंबर, A2 बनाम B1, कोलंबो
14 सितंबर, A1 बनाम B1, कोलंबो
15 सितंबर, A2 बनाम B2, कोलंबो
17 सितंबर- फाइनल, कोलंबो