
एशिया कप 2023: शाकिब अल हसन हासिल कर सकते हैं ये खास उपलब्धियां
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 का आयोजन पूरे 5 साल बाद वनडे प्रारूप में होने जा रहा है। श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होगा।
बांग्लादेश ने हाल ही में इस अहम टूर्नामेंट के लिए शाकिब अल हसन को टीम की कमान सौंपी है। शाकिब गेंद और बल्ले दोनों से बेहतर प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते हैं।
आगामी टूर्नामेंट में शाकिब कई खास उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं।
कीर्तिमान
बाएं हाथ के स्पिनरों में दूसरे सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज
शाकिब वर्तमान में बाएं हाथ के स्पिनरों में 305 विकेट के साथ वनडे में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
वह न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी के साथ यह रिकॉर्ड साझा करते हैं। एक और विकेट हासिल करते ही वह विटोरी को पीछे छोड़ देंगे।
श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या 323 विकेटों के साथ इस मामले में सबसे आगे हैं। शाकिब वनडे में बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
अर्धशतक
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 अर्धशतक
जैसा कि पूर्व में बताया गया कि शाकिब न केवल गेंद बल्कि बल्ले से भी समान रूप से कारगर हैं।
वह एशिया कप के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने कुल अर्धशतकों की संख्या 100 तक पहुंचा सकते हैं। इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 4 अर्धशतक और जमाने हैं।
ऐसा करते ही वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। विशेष रूप से, बांग्लादेश आगामी टूर्नामेंट में अधिकतम 6 मैच खेल सकता है।
वनडे रन
वनडे में बांग्लादेश के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
शाकिब एशिया कप के दौरान ही वनडे में बांग्लादेश के दूसरे सबसे अधिक रन (7,211) बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
फिलहाल दूसरे नंबर पर मुशफिकुर रहीम (7,257) हैं जिन्हें पीछे छोड़ने के लिए शाकिब को 47 रन ही चाहिए।
चूंकि, शाकिब वनडे में रहीम से पहले बल्लेबाजी के लिए आते हैं इसलिए उनके आगे निकलने की पूरी संभावना है।
बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड तमीम इकबाल (8,313) के नाम दर्ज है।
बनाम पाकिस्तान
पाकिस्तान के खिलाफ 1,500 रन
शाकिब आगामी टूर्नामेंट में ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 1,500 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं।
इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्हें 79 रनों की जरूरत है।
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सभी प्रारूपों में कुल 32 मैच खेले हैं। उन्होंने 47.36 की औसत से 1,421 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम 2 शतक भी दर्ज हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 37 विकेट भी लिए हैं।
उपलब्धि
घर से बाहर 4,000 वनडे रन
शाकिब ने विदेश और तटस्थ स्थानों पर खेले गए वनडे क्रिकेट मैचों में संयुक्त रूप से 39.50 की औसत से 3,832 रन बनाए हैं।
तमीम (4,323) के बाद शाकिब इस प्रारूप में घर से बाहर 4,000 रन पूरे करने वाले दूसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी बन सकते हैं। 36 साल के शाकिब के पास घर से बाहर 122 विकेट भी हैं।
इसलिए वह घर से बाहर वनडे में 4,000 रन और 100 विकेट हासिल करने वाले 10वें ऑलराउंडर बन सकते हैं।