
मैराडोना की 'हैंड ऑफ गॉड जर्सी' लेना चाहते हैं? खर्च करने होंगे लगभग 15 करोड़ रूपये
क्या है खबर?
अर्जेंटीना और विश्व फुटबॉल के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक डिएगो मैराडोना ने बीते बुधवार को इस दुनिया को अलविदा कहा था।
मैराडोना ने अपने करियर में कई खूबसूरत और बेहद अहम गोल दागे हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ लगाया हैंड ऑफ गॉड सबसे ज्यादा चर्चित हुआ है।
इस गोल को लगाने के दौरान मैराडोना ने जो जर्सी पहनी थी वह अब दो मिलियन डॉलर (लगभग 15 करोड़ रूपये) में आपकी हो सकती है।
स्थान
इंग्लैंड के नेशनल फुटबॉल म्युजियम में है मैराडोना की जर्सी
अमेरिका के खेलों के यादगार सामानों के एक्सपर्ट का कहना है कि मैराडोना की वह शर्ट लगभग 15 करोड़ रूपये में उपलब्ध हो सकती है।
फिलहाल वह शर्ट इंग्लैंड के मैनचेस्टर स्थित नेशनल फुटबॉल म्युजियम में देखने के लिए रखी गई है।
मैराडोना ने खुद वह जर्सी 1986 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड के खिलाड़ी स्टीव हॉज को मैच समाप्त होने के बाद दी थी।
मामला
क्या है हैंड ऑफ गॉड?
1986 फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ मैराडोना का पहला गोल काफी विवादित था।
उन्होंने हेडर लगाने की कोशिश करते हुए अपने हाथ से गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचाया था।
इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने इसका विरोध किया, लेकिन रेफरी ने अर्जेंटीना को गोल दे दिया।
बाद में मैराडोना ने इसे 'हैंड ऑफ गॉड' बताया था। जीनियस फुटबॉलर को इस गोल के कारण कई बार बेईमान भी बोला गया।
बीमारी
लगातार बीमार चल रहे थे मैराडोना
महान फुटबॉलर को शुरुआत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्हें तनाव, खून की कमी और शरीर में पानी की कमी की शिकायत थी।
इसके बाद उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाया गया जहां दिमाग में खून के थक्के की बात सामने आई थी, जहां उनकी सर्जरी भी की गई थी।
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिससे उनकी मौत हो गई।
करियर
ऐसा रहा मैराडोना का करियर
क्लब करियर में सात क्लबों के लिए खेलने वाले मैराडोना ने 588 मैचों में 312 गोल दागे हैं।
अर्जेंटीना के लिए खेले 106 मैचों में उन्होंने कुल 42 गोल दागे हैं। अर्जेंटीना के लिए उन्होंने चार विश्व कप खेला है।
1986 में विश्व विजेता बनने के बाद 1990 में अर्जेंटीना को वेस्ट जर्मनी के खिलाफ फाइनल गंवाना पड़ा था।
क्लब करियर में उन्होंने आठ और नेशनल टीम के साथ दो खिताब जीते हैं।