अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो मैराडोना का 60 साल की उम्र में निधन
क्या है खबर?
दुनियाभर के फुटबॉल फैंस को एक बहुत बड़ा झटका लगा है क्योंकि अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो मैराडोना की 60 साल की उम्र में मौत हो गई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो मैराडोना की मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई है।
इस महीने की शुरुआत में ही मैराडोना के दिमाग में खून का थक्का जम गया था और उन्हें सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
श्रद्धांजलि
अर्जेंटीना फुटबॉल टीम ने ट्विटर पर दी मैराडोना को श्रद्धांजलि
दिमाग की सर्जरी सफल रहने के बाद मैरा़डोना को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन बुधवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने भी इस खबर की पुष्टि की और अपने देश के सबसे महान खिलाड़ी को श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने ट्विटर पर विश्व कप ट्रॉफी के साथ मैराडोना की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'फुटबॉल जगत के दिल में आपकी जगह हमेशा बनी रहेगी।'
परेशानियां
पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे मैराडोना
महान फुटबॉलर को शुरुआत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्हें तनाव, खून की कमी और शरीर में पानी की कमी की शिकायत थी।
इसके बाद उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाया गया जहां दिमाग में खून के थक्के की बात सामने आई थी, जहां उनकी सर्जरी भी की गई थी।
बता दें कि अपने करियर के दूसरे हाफ में मैराडोना ड्रग्स की लत के कारण परेशान थे और उन्हें 15 महीनों का बैन भी झेलना पड़ा था।
शुरुआत
16 साल की उम्र में शुरु किया था प्रोफेशनल करियर
मैराडोना ने अर्जेंटिनोस जूनियर के साथ 16 साल की उम्र में अपना प्रोफेशनल करियर शुरु किया था और बाद में वह दुनिया के सबसे महान फुटबॉलर्स में से एक बने।
बाएं पैर से खेलने वाले फारवर्ड खिलाड़ी ने अपने करियर में बोका जूनियर्स, बार्सिलोना, नपोली, सेविया और नेवेल्स ओल्ड बॉयज के लिए खेला।
उन्होंने रेसिंग क्लब, डोराडोस, गिमनासिया और अर्जेंटीना के लिए कोच की भूमिका भी निभाई।
विश्व कप
1986 में मैराडोना की कप्तानी में अर्जेंटीना ने जीता था दूसरा विश्व कप खिताब
1986 में अर्जेंटीना को दूसरा विश्व कप खिताब जिताने में मैराडोना की भूमिका काफी अहम रही थी।
उनकी कप्तानी में ही अर्जेंटीना ने वेस्ट जर्मनी को फाइनल में हराकर दूसरा खिताब जीता था।
पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने पांच गोल दागे थे और टूर्नामेंट के दूसरे सबसे अधिक गोल दागने वाले खिलाड़ी रहे थे।
क्वार्टर फाइनल में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो गोल दागे थे जिनमें एक गोल को 'गोल ऑफ द सेंचुरी' माना जाता है।
करियर
मैराडोना ने खेले हैं चार विश्व कप
क्लब करियर में सात क्लबों के लिए खेलने वाले मैराडोना ने 588 मैचों में 312 गोल दागे हैं।
अर्जेंटीना के लिए खेले 106 मैचों में उन्होंने कुल 42 गोल दागे हैं। अर्जेंटीना के लिए उन्होंने चार विश्व कप खेला है।
1986 में विश्व विजेता बनने के बाद 1990 में अर्जेंटीना को वेस्ट जर्मनी के खिलाफ फाइनल गंवाना पड़ा था।
क्लब करियर में उन्होंने आठ और नेशनल टीम के साथ दो खिताब जीते हैं।