मेसी और रोनाल्डो में कौन बेस्ट पर बोले डेविड बेकहम, इस खिलाड़ी का किया चुनाव
अर्जेंटीना के लियोनल मेसी और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। इस पीढ़ी के इन बेस्ट फुटबॉलर्स के बीच लंबे समय से राइवलरी चल रही है जिसमें दोनों लगभग एक बराबर चलते आ रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व महान फुटबॉलर और रोनाल्डो के साथ लंबे समय तक खेल चुके डेविड बेकहम ने इन दोनों के बीच मेसी को अपना फेवरिट माना है।
मेसी जैसा दूसरा खिलाड़ी होना असंभव- बेकहम
बेकहम ने कहा, "अपनी क्लास के मेसी इकलौते खिलाड़ी हैं। उनके जैसा कोई दूसरा खिलाड़ी होना असंभव है। वह और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जो कि उनके लेवल पर नहीं हैं अन्य लोगों से ऊपर हैं।"
मेसी और रोनाल्डो साझा कर चुके हैं 11 बैलन डे ऑर
मेसी और रोनाल्डो किस लेवल के खिलाड़ी हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये दोनों आपस में 11 बैलन डे ऑर साझा कर चुके हैं। रोनाल्डो ने पांच बार तो वहीं मेसी ने सबसे ज़्यादा छह बार बैलन डे ऑर का खिताब जीता है। 2008 से लेकर 2017 तक बैलन डे ऑर मेसी या फिर रोनाल्डो में से किसी एक ने ही जीता था।
रोनाल्डो के साथ खेल चुके हैं बेकहम
बेकहम ने 1992 में मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए अपना डेब्यू किया था और 2003 तक वह क्लब के साथ रहे। रोनाल्डो ने भी 2003 में यूनाइटेड के लिए अपना डेब्यू किया था और उस समय दोनों खिलाड़ी साथ खेले थे। बेकहम ने अपने क्लब करियर में 719 मुकाबलों में 129 गोल दागे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 1996 से 2009 के बीच 115 मैच खेले थे।
चैंपियन्स लीग में मेसी से आगे हैं रोनाल्डो
चैंपियन्स लीग की बात करें तो रोनाल्डो ने मेसी पर अच्छी बढ़त बनाई है। वह चैंपियन्स लीग में सबसे ज़्यादा 128 गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं। मेसी ने चैंपियन्स लीग में अब तक 114 गोल दागे हैं। हैट्रिक के मुकाबले में दोनों खिलाड़ी 8-8 की बराबरी पर हैं। वह पांच बार चैंपियन्स लीग का खिताब जीत चुके हैं तो वहीं मेसी ने चार बार इस खिताब को जीता है।