ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी नहीं करने की हार्दिक पंड्या ने बताई वजह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए। इसके बावजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सिर्फ पांच गेंदबाजों से ओवर पूरे करवाए। इस दौरान टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी गेंदबाजी नहीं की। अब पंड्या ने कहा है कि वह अपनी गेंदबाजी को विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार कर रहे हैं। आइए जानते हैं पंड्या ने अपनी गेंदबाजी को लेकर क्या बातें कहीं हैं।
पीठ की सर्जरी के बाद से पंड्या ने नहीं की है गेंदबाजी
पीठ की सर्जरी के बाद से उन्होंने अब तक किसी भी मैच में गेंदबाजी नहीं की है। हार्दिक पंड्या ने IPL 2020 में उन्होंने बिलकुल भी गेंदबाजी नहीं की थी। हालांकि, उन्होंने बल्ले से 281 रन बनाए थे।
टी-20 विश्व के बारे में सोच रहे हैं पंड्या
अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अब कुछ ही समय बचा है। इस बीच पंड्या ने संकेत दिए हैं कि वह बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए गेंदबाजी शुरू करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "हम आगे के बारे में सोच रहे हैं। हम टी-20 विश्वकप और अन्य महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के बारे में सोच रहे हैं, जहां मेरी गेंदबाजी ज्यादा अहम होगी। मैं अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहा हूं। जब सही समय होगा, तब वापसी करूंगा।"
मैं नेट्स में गेंदबाजी कर रहा हूं- पंड्या
उन्होंने आगे कहा, "एक लांग टर्म प्लान के रूप में सोच रहा हूं। यह एक प्रक्रिया है, जिससे मैं गुजर रहा हूं। मैं आपको नहीं बता सकता कि मैं कब गेंदबाजी करने जा रहा हूं, लेकिन प्रक्रिया चल रही है।" उन्होंने आगे कहा, "नेट्स में मैं गेंदबाजी कर रहा हूं। मैं अपनी गेंदबाजी में 100 प्रतिशत फिट होना चाहता हूं। मैं उस रफ्तार से गेंदबाजी करना चाहता हूं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए जरूरी हो।"
हमारे पास हार्दिक के अलावा कोई और विकल्प मौजूद नहीं- कोहली
इस बीच भारतीय कप्तान कोहली ने कहा, "दुर्भाग्य से हार्दिक जैसा खिलाड़ी अभी गेंदबाजी के लिए तैयार नहीं है, हमें यह स्वीकार करना होगा, हमारे पास इस समय कोई अन्य ऑलराउंड विकल्प मौजूद नहीं है।" उन्होंने आगे कहा, "इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है, यह किसी भी टीम के संतुलन का अहम हिस्सा है। मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ ओवर डाल रहे हैं, जिससे उन्हें मदद मिल रही है।"
अपने पहले वनडे शतक से चूके पंड्या
सिडनी में खेले गए पहले वनडे में भारतीय गेंदबाज महंगे साबित हुए, जिसके परिणामस्वरूप ऑस्ट्रेलिया ने 375 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। इस मैच में विराट कोहली ने सिर्फ पांच गेंदबाजों का उपयोग किया, क्योंकि पंड्या अभी उतने फिट नहीं है कि गेंदबाजी कर पाते। दूसरी तरफ पंड्या ने 76 गेंद में 90 रनों की आक्रमक पारी खेली । हालांकि, वह अपने पहले वनडे शतक से सिर्फ 10 रनों से चूक गए। भारत को 66 रनों से शिकस्त मिली थी।