मेसी को नेशनल टीम में वापस लाना चाहता है अर्जेंटीना- डिबाला
क्या है खबर?
युवेंटस के लिए खेलने वाले अर्जेंटीना के स्टार फ़ॉरवर्ड खिलाड़ी पाउलो डिबाला ने कहा कि लियोनल मेसी को अपना वनवास खत्म करके नेशनल टीम में वापस लौट आना चाहिए।
मेसी आखिरी बार अर्जेंटीना के लिए 30 जून 2018 को फ्रांस के खिलाफ मैदान में उतरे थे। वर्ल्ड कप के इस मैच में अर्जेंटीना को 4-3 से हार झेलनी पड़ी और मेसी एंड कंपनी वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे।
मेसी फिलहाल क्लब करियर पर ध्यान दे रहे हैं।
अर्जेंटीना
अर्जेंटीना नेशनल टीम से गायब हैं कई बड़े खिलाड़ी
अर्जेंटीना के पास टैलेंट की कोई कमी नहीं है और इसी वजह से उन्हें अपने कुछ बड़े खिलाड़ियों के ना होने से ज्यादा दिक्कत नहीं हो रही है।
नेशनल टीम से बार्सिलोना सुपरस्टार मेसी के अलावा मैनचेस्टर सिटी स्टार सर्जियो अगुएरो और पेरिस सेंट जर्मन प्लेमेकर आंगेल डि मारिया भी गायब हैं।
वर्ल्ड कप अंतिम 16 में फ्रांस के हाथों हारकर बाहर होने के बाद सीनियर खिलाड़ी हाविएर मस्चेरानो ने नेशनल टीम से संन्यास ले लिया था
लियोनल मेसी
अर्जेंटीना की टीम में मेसी का ना होना युवा खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद?
लियोनल मेसी विश्व फुटबॉल में काफी बड़ा नाम हैं और हर टीम उनकी मौजूदगी से खुश होगी, लेकिन अर्जेंटीना नेशनल टीम में मेसी का ना होना कुछ युवा खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है।
नेशनल टीम में मेसी, अगुएरो और गोंज़ालो हिग्वाइन की मौजूदगी में डिबाला और माउरो इकार्डी जैसे शानदार खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाता था।
फिलहाल डिबाला, इकार्डी और लियांड्रो पारेडेज़ जैसे युवा खिलाड़ियों को नेशनल टीम में लगातार खेलने का मौका मिल रहा है।
डिबाला
मेसी के साथ खेलना चाहते हैं डिबाला
डिबाला ने पत्रकारों को बताया कि वह मेसी की वापसी के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।
डिबाला ने कहा- "हम चाहते हैं कि मेसी वापस नेशनल टीम में आएं। हम जानते हैं कि वो हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। हालांकि मेसी के नेशनल टीम में वापस आने का फैसला हम में से किसी भी खिलाड़ी को नहीं लेना है।"
"हम युवा हैं और हमें लोगों का समर्थन चाहिए। हम नहीं जानते आगे क्या होने वाला है।"
संन्यास
नेशनल टीम से संन्यास ले चुके थे मेसी
अपने क्लब करियर में लगभग हर एक खिताब जीत चुके मेसी ने अनगिनत रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं, लेकिन नेशनल टीम के साथ उन्होंने कोई खिताब नहीं जीता है।
2014 में मेसी ने जर्मनी के हाथों वर्ल्ड कप फाइनल तथा 2015 में चिली के हाथों पेनल्टी शूटआउट में कोपा अमेरिका गंवाया।
2016 में एक बार फिर चिली के हाथों पेनल्टी शूटआउट में कोपा अमेरिका गंवाने से आहत मेसी मैदान पर ही रो दिए और फिर संन्यास की घोषणा कर दी।