
डिएगो माराडोना ने लिया यू-टर्न, क्लब छोड़ने की घोषणा के बाद बने रहेंगे गिमनासिया के मैनेजर
क्या है खबर?
अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी और फिलहाल मैनेजिंग करियर का लुत्फ उठा रहे डिएगो माराडोना हमेशा किसी ना किसी कारण सुर्खियों में बने रहते हैं।
हाल ही में माराडोना ने अर्जेंटीनी क्लब गिमनासिया के मैैनेजर पद से हटने का ऐलान किया था।
हालांकि, दो दिनों के अंदर ही माराडोना ने यू-टर्न लिया और अब उनका कहना है कि वह क्लब के मैनेजर बने रहना चाहते हैं।
आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
बयान
गिमनासिया के साथ बने रहेंगे माराडोना- एजेंट
माराडोना के एजेंट क्रिस्चियन ब्राग्रानिक ने अर्जेंटीनी रेडियो स्टेशन से बात करते हुए बताया कि माराडोना क्लब के साथ बने रहेंगे।
क्रिस्चियन ने कहा, "वह गिमनासिया में अपना काम जारी रखेंगे।"
माराडोना ने वकील ने बताया कि उन्होंने अपना निर्णय इसलिए बदल दिया है क्योंकि शनिवार को होने वाले प्रेसीडेंट चुनाव से पहले इस पद के सभी कैंडीडेट ने अपनी खामियों को दूर कर लिया है।
कंडीशन
पेलेग्रीनो के क्लब प्रेसीडेंट बने रहने की कंडीशन में माराडोना ने ज्वाइन किया था क्लब
माराडोना ने सितंबर में क्लब के मैनेजर पद का कार्यभार संभाला था और इसके लिए उनकी शर्त थी कि गैब्रियल पेलेग्रीनो क्लब के प्रेसीडेंट बने रहेंगे।
हालांकि, पेलेग्रीनो के क्लब प्रेसीडेंट नहीं बने रहने की खबरों पर ही माराडोना ने अपना पद छोड़ने की घोषणा की थी।
उनके इस निर्णय के बाद क्लब के फैंस काफी भावुक हो गए थे और उन्होंने क्लब के ऑफिस पर जाकर माराडोना को रोकने की अपील की थी।
मैनेजिंग
लगभग 25 सालों से मैनेजिंग करियर में एक्टिव हैं माराडोना
माराडोना ने अपने मैनेजिंग करियर की शुरुआत अर्जेंटीनी क्लब टेक्सटिल मैंडियू के साथ जनवरी 1996 में की थी।
वह अब तक कुल छह क्लबों को मैनेज कर चुके हैं जिसमें से चार क्लब अर्जेंटीना और दो UAE के हैं।
माराडोना ने दो साल तक अर्जेंटीनी नेशनल टीम को भी मैनेज किया था। अर्जेंटीना ने उनके अंडर खेले 24 में से 18 मुकाबलों में जीत हासिल की थी।
रिकॉर्ड्स
माराडोना के नाम हैं ये अदभुत रिकॉर्ड्स
माराडोना को रोक पाना कितना मुश्किल होता था उसका अंदाजा उनके खिलाफ किए गए फाउल से लगाया जा सकता है।
1982 विश्व कप के एक मैच में इटली के खिलाफ उन्हें 23 बार फाउल किया गया था जो एक विश्व मैच में किसी खिलाड़ी पर किया गया सबसे ज़्यादा फाउल का रिकॉर्ड है।
1990 विश्व कप में उनके खिलाफ एक विश्व कप का रिकॉर्ड 50 फाउल किया गया था।