Copa Libertadores: खिलाड़ियों को मारा गया, मैच स्थगित हुआ, अब मैड्रिड में खेला जाएगा फाइनल
क्या है खबर?
साउथ अमेरिका की फुटबॉल गवर्निंग बॉडी ने गुरुवार को घोषणा की कि दो बार स्थगित हो चुके कोपा लिबेर्टाडोर्स के फाइनल का सेकेंड लेग मैड्रिड के सैंटियागो बर्नबेयु में खेला जाएगा।
अर्जेंटीना की दो सबसे ज्यादा मशहूर टीमें बोका जूनियर्स और रिवर प्लेट के बीच में यह मुकाबला खेला जाना है।
मुकाबले के लिए 9 दिसंबर की तारीख पक्की की गई है।
इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले में बेहद हिंसा होने की संभावनाएं बनी रहती हैं।
बोका जूनियर्स
क्यों बार-बार स्थगित हो रहा था मैच?
इस मुकाबले को पिछले वीकेंड ही खेला जाना था, लेकिन रिवर के स्टेडियम में बोका जूनियर्स की बस के घुसते ही उन पर हमला कर दिया गया।
रिवर प्लेट के समर्थकों ने बोका के खिलाड़ियों पर अटैक किया, जिससे कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए।
बोका ने अपील की थी कि उन्हें ट्रॉफी दे दी जाए और रिवर को कम्पटीशन से हटा दिया जाए, लेकिन उनकी मांग गुरूवार को अस्वीकार कर दी गई।
हालांकि रिवर पर जुर्माना लगाया गया है।
हिंसा
बेहद हिंसात्मक रहा है दोनों टीमों के मुकाबले का इतिहास
यह दोनों टीमें अर्जेंटीना में सबसे ज्यादा मशहूर हैं और कई आंकड़ों के मुताबिक अर्जेंटीना के 70 प्रतिशत फुटबॉल फैंस इन्हीं दो क्लब में बंटे हुए हैं
2013 से ही मुकाबले में सिर्फ होम फैंस ही होते हैं। अवे फैंस को स्टेडियम में नहीं जाने दिया जाता है और इसके पीछे मुख्य कारण हिंसा है।
एक चैरिटी के मुताबिक पिछले 50 सालों में 300 से ज्यादा लोग फुटबॉल से जुड़ी हिंसा की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।
इतिहास
'सुपरक्लासिको' का इतिहास
बोका जूनियर्स और रिवर प्लेट के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को सुपरक्लासिको के नाम से जाना जाता है।
इन दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत 24 अगस्त 1913 में हुई थी। अब तक दोनों टीमें 247 बार आमने-सामने आ चुकी हैं।
21 जून 1968 को दोनों टीमों के मैच के बाद भयानक हिंसा हुई थी, जिसमें 71 लोग मारे गए थे और 150 से ज्यादा घायल हुए थे।
इसे फुटबॉल इतिहास की सबसे बड़ी दुर्घटना मानी जाती है।