कोराना वायरस के बीच खेला जाएगा यह क्रिकेट टूर्नामेंट, शामिल होंगे दिग्गज खिलाड़ी
कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट फैंस को दो महीने से ज़्यादा के समय से क्रिकेट मैच देखने का मौका नहीं मिला है। फिलहाल इस महामारी के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी की भी उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। हालांकि, क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर है कि वे इस महीने लाइव क्रिकेट का आनंद ले सकेंगे। सेंट विंसेंट एंड ग्रेनाडिंस के कैरेबियन आइसलैंड देश में विंसी प्रीमियर लीग (VPL) टी-10 क्रिकेट का आयोजन कराया जाएगा।
22 मई से शुरु होगा छह टीमों वाला यह टूर्नामेंट
इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें खेलेंगी और प्रत्येक मैच 10 ओवर के होंगे। टूर्नामेंट का आयोजन 22 मई से 31 मई तक कराया जाएगा। सेंट विंसेंट के अर्नोस वाले स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स में होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 72 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और टूर्नामेंट में कुल 30 मैच खेले जाएंगे। एक दिन में तीन मैच खेले जाएंगे और सभी मैचों का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।
खेल की कमी के कारण लेकर आए यह टूर्नामेंट- CWI वाइस प्रेसीडेंट
क्रिकेट वेस्टइंडीज के वाइस प्रेसीडेंट किशोर शैलोव ने कहा कि वह क्रिकेट के प्यासे लोगों की इस टूर्नामेंट के प्रति उत्साह साफ देख सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, "इस समय खेल की कमी के कारण हम इस टी-10 फ्रेंचाइजी क्रिकेट को लेकर आए हैं। हमें लगता है कि इस तरह का खेल पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को लुभा सकता है। टूर्नामेंट की समाप्ति 10 दिन में हो जाएगी।"
एंब्रीस और विलियम्स जैसे मार्की खिलाड़ी भी होंगे टूर्नामेंट का हिस्सा
टूर्नामेंट में खेलने वाली सभी छह टीमों में एक मार्की खिलाड़ी होगा। इन मार्की खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के केसरिक विलियम्स, सुनील एम्ब्रीस और ओबेद मकॉय जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। कोरोना वायरस के बीच फुल मेंबर रीजन में और इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ खेला जाने वाला यह पहला टूर्नामेंट होगा। गेंद चमकाने के लिए खिलाड़ियों को लार का इस्तेमाल करने से बैन करने वाला भी यह पहला टूर्नामेंट होगा।
खिलाड़ियों के बीच दूरी बनाने का रखेंगे ध्यान- शैलोव
शैलोव ने आगे कहा कि उन्होंने CWI को फॉर्मल लेटर लिखा है और उन्हें जल्द ही सकारात्मक जवाब की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा, "किसी खिलाड़ी को गेंद पर लार का इस्तेमाल करने की छूट नहीं होगी। निश्चित तौर से हम खिलाड़ियों के लिए पवेलियन में अलग-अलग जगह निश्चित करेंगे ताकि उनके करीब भीड़ नहीं हो। हर टीम के पास अपनी खुद की जगह होगी जहां वे शारीरिक दूरी का अभ्यास कर सकेंगे।"