टेस्ट-वनडे या टी-20 नहीं, इस फॉर्मेट को ओलंपिक में ले जाना चाहते हैं शाहिद अफरीदी
क्रिकेट की घटती लोकप्रियता को देखते हुए इसमें रोमांच का तड़का डालने के लिए टी-20 क्रिकेट की शुरुआत की गई थी। जिस खेल की शुरुआत पांच दिन के फॉर्मेट से हुई थी, उसको आधुनिकता ने महज़ 90 मिनट में सीमित कर दिया है। टी-20 के बाद अब टी-10 क्रिकेट का खुमार लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसे ओलंपिक में ले जाने की चर्चा ज़ोरो पर है।
टी-10 की तरह टी-20 क्रिकेट की भी शुरुआत में हुई थी आलोचना
गौरतलब है कि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो टी-10 की आलोचना भी करते हैं, लेकिन हमें वो वक्त हमेशा याद रखना चाहिए, जब टी-20 क्रिकेट की भी काफी आलोचना हुई थी। लेकिन कुछ ही वक्त फटाफट खत्म होने वाले इस फॉर्मेट का विश्व कप भी खेला जाने लगा और ये फॉर्मेट आकर्षण का केंद्र बन गया। इसी तरह टी-10 क्रिकेट की भी सफल होने की पूरी उम्मीद है, इसका ज्यादा विश्वास पाकिसतान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को है।
टी-10 क्रिकेट को ओलंपिक में ले जाना चाहते हैं शाहिद अफरीदी
टी-10 के बारे में अफरीदी ने कहा, "मुझे लगता है कि फैंस टी-10 क्रिकेट को पसंद करते हैं, क्योंकि यह तेज है और केवल 90 मिनट में खत्म हो जाता है। क्रिकेट हमेशा बेहतर होता रहना चाहिए और युवाओं में उसके लिए रुचि कायम रखने की कोशिश होनी चाहिए।" उन्होंने आगे कहा, "मैं सोचता हूं कि अबु धाबी टी-10 हमें एक बड़ा मौका देता है कि हम इस फॉर्मेट को परखते रहें और क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में ले जाएं।"
टी-10 फॉर्मेट ओलंपिक में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है- अफरीदी
क्रिकट जगत में बूम बूम के नाम से मशहूर शाहिद अफरीदी का मानना है कि टी-10 फॉर्मेट ओलंपिक में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वैसे, कई क्रिकेट एक्सपर्ट भी मानते हैं कि टी-10 क्रिकेट खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए एक नया रोमांच ला सकता है। बता दें कि टी-10 क्रिकेट की शुरुआत अबुधाबी से हुई है, जहां इस फॉर्मेट में एक टूर्नामेंट खेला जाता है, जिसमें शाहिद अफरीदी समते दुनियाभर के कई खिलाड़ी हिस्सा ले चुके हैं।
2017 में खेला गया था टी-10 लीग का पहला संस्करण
टी-10 लीग का पहला सीजन 2017 में खेला गया था। वहीं इस साल यह लीग 14 नवंबर से 24 नवंबर के बीच खेली जाएगी। इस लीग में भारत के वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान, आरपी सिंह और प्रवीण तांबे भी हिस्सा ले चुके हैं। साथ ही शाहिद अफरीदी, मलिंगा, बाबर आजम, क्रिस गेल, जेसन रॉय, सुनील नारायण, इयोन मोर्गेन, पोलार्ड, बेयरस्टो, एलेक्स हेल्स, राशिद खान, ड्वेन ब्रावो, रसेल, वहाब रियाज और डैरेन सैमी जैसे स्टार खिलाड़ी भी इसका हिस्सा रहते हैं।
आठ टीमों के बीच खेली जाती है टी-10 लीग
इस लीग में कुल आठ टीमें हिस्सा लेती हैं। पिछले सीजन नॉर्दर्न वॉरियर्स ने टी-10 के खिताब पर कब्जा किया था। वहीं शाहिद अफरीदी कलंंदर्स के लिए इस लीग में खेलते नज़र आएंगे।