IPL के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी प्रवीण तांबे का लीग में खेल पाना मुश्किल, जानिए कारण
19 दिसंबर को कोलकाता में हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 की नीलामी में प्रवीण तांबे को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खरीदा था। तांबे को उनकी बेस प्राइस 20 लाख रूपये में खरीदा गया था और वह IPL में बिकने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे। 48 वर्षीय तांबे IPL मेें चौथी फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं, लेकिन उन्हें एक बड़ा झटका है, जिससे उनका लीग में खेल पाना मुश्किल लग रहा है।
टी-10 लीग में हिस्सा लेने के कारण तांबे का IPL में खेलना संदिग्ध
तांबे ने टी-10 लीग में हिस्सा लिया था और अब इसके कारण उन्हें IPL में हिस्सा लेने से रोका जा सकता है। BCCI अपने किसी कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी को विदेशी लीग्स में खेलने की इजाजत नहीं देती है।
IPL गवर्निंग काउंसिल कर रही है मामले की जांच
IPL गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने गाइडलाइंस को समझाते हुए कहा, "नियम साफ हैं कि BCCI रजिस्टर्ड खिलाड़ियों को किसी भी विदेशी टी-10 या टी-20 लीग्स में खेलने की अनुमति नहीं होती है। वे केवल वनडे, तीन दिवसीय या चार दिनों के मुकाबले खेल सकते हैं, लेकिन इसके लिए भी उन्हें BCCI से इजाजत लेनी होती है। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं।"
IPL में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं तांबे
तांबे को 2013 में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था और IPL में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे। उस समय 41 साल के तांबे ने बिना कोई फर्स्ट-क्लास मैच खेले IPL डेब्यू किया था। राजस्थान के लिए खेलते हुए तांबे ने शानदार प्रदर्शन किया। हैट्रिक लेने के साथ ही वह लाइमलाइट में आए। उन्होंने गुजरात लॉयंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी 1-1 सीजन खेला है।
तांबे ने ली थी टी-10 लीग में हैट्रिक
तांबे ने अबु धाबी टी-10 लीग में 2018 में पहले ओवर में ही हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी थी। उन्होंने मैच के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर क्रिस गेल को आउट किया और अगली गेंद डॉट रही। चौथी गेंद पर उन्होंने इयोन मोर्गन, पांचवीं पर कीरोन पोलार्ड और छठी पर फैबियन एलन को आउट करके हैट्रिक पूरी की। उनके नाम चार टी-10 लीग मैचों में आठ विकेट दर्ज हैं।
तांबे का IPL करियर
तांबे अब तक राजस्थान रॉयल्स (2013-2015), गुजरात लॉयंस (2016) और सनराइजर्स हैदराबाद (2017) के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 33 IPL मैचों में 7.75 की इकॉनमी के साथ 28 विकेट लिए हैं।