कोरोना वायरस संकट में उर्वशी रौतेला ने बढ़ाया मदद का हाथ, दान किए पांच करोड़ रुपये
कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश एकजुट होकर इसका सामना कर रहा है। वहीं फिल्मी सितारों ने भी इस लड़ाई में बड़ा योगदान दिया। फिल्मी हस्तियां जहां एक ओर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक कर रही हैं और उन्हें घर में ही रहने की सलाह दे रही हैं, वहीं दूसरी ओर इन सितारों ने आर्थिक तौर पर भी जरूरतमंदों के लिए काफी मदद पहुंचाई है। अब इस लिस्ट में उर्वशी रौतेला का नाम भी जुड़ गया है।
मुश्किल वक्त में सबको एक दूसरे के साथ खड़े रहने की जरूरत
उर्वशी ने पांच करोड़ रुपये दान में दिए हैं। इसे लेकर उर्वशी ने हिन्दुस्तान टाइम्स से कहा, "मैं सभी के प्रति बहुत आभारी हूं। लोग जो भी इस मुश्किल वक्त में कम रहे हैं। न सिर्फ स्टार्स, राजनेता और संगीतकार, बल्कि आम लोगों के लिए भी।" उन्होंने आगे कहा, "इस समय हमें सभी को एक दूसरे के साथ की जरूरत हैं और कोई भी दान छोटा नहीं होता, इसे हराने में हम दुनिया की मदद कर सकते हैं।"
उर्वशी दे रही हैं वजन घटाने की क्लासेस
उर्वशी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इस समय वह लोगों को ऑनलाइन वर्चुअल डांस मास्टरक्लास दे रही हैं। हाल ही में उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी। जो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं उर्वशी उन्हें जुम्बा, ताबता और लैटिन डांस फॉर्म सिखा रही हैं। टिकटॉक पर वह यह क्लासेस देती हैं और इसके चलते टिकटॉक पर उनके 1.8 करोड़ फॉलोअर्स भी हो गए हैं।
पोस्ट के जरिए उर्वशी ने दी जानकारी
कई सितारे इस संकट की घड़ी में बढ़ा चुके हैं मदद का हाथ
बता दें कि उर्वशी रौतेला से पहले कई बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सितारे कोरोना से जूझ रहे और लकडाउन के कारण परेशान मजदूर वर्ग के लोगों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं। इनमें अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान और अजय देवगन जैसे सितारों के नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा कई सितारे लोगों को खाना पहुंचाकर भी जरूरमंदों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।
इस फिल्म में नजर आने वाली हैं उर्वशी
उर्वशी के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें पिछली बार अनीस बज्मी की मल्टीस्टारर फिल्म 'पागलपंती' में देखा गया था। यह एक कॉमेडी फिल्म थी जिसमें अनिल कपूर, जॉन अब्राहम और रितेश देशमुख सितारों के होने के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। उर्वशी इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिलहाल लॉकडाउन के बाद ही इस पर काम शुरु हो पाएगा।