युवराज-जहीर के साथ क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे अंबाती रायडू, इस लीग में आएंगे नज़र
क्या है खबर?
2019 क्रिकेट विश्व कप में टीम में न चुने जाने के कारण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले अंबाती रायडू जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे।
दरअसल, रायडू अबूधाबी में होने वाले टी-10 लीग में युवराज सिंह, जहीर खान और इरफान पठान के साथ खेलते नजर आ सकते हैं।
UAE सरकार ने इस लीग में शामिल होने के लिए रायडू को बुलावा भेज दिया है।
बता दें कि इस साल टी-10 लीग का आगाज 15 नवंबर से होगा।
साक्षात्कार
साक्षात्कार में टी-10 लीग के संस्थापक ने किया खुलासा
टी-10 लीग के संस्थापक और अध्यक्ष शाजी उई ने मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "हम अंबाती रायडू, युवराज, जहीर और इरफान पठान के साथ संपर्क में हैं। हमने इन खिलाड़ियों को लीग में शामिल करने के लिए सकारात्मक कदम उठा लिए हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "हालांकि, खिलाड़ियों की अपनी भी कुछ मांग है। साफतौर पर हमारे पास मोटी रकम नहीं है, लेकिन फिर भी खिलाड़ियों से बातचीत जारी है। उम्मीद है कि सभी कुछ सकारात्मक तरीके से होगा।"
जानकारी
वर्तमान में ग्लोबल टी-20 लीग खेल रहे हैं युवराज सिंह
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद युवराज सिंह ने कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग में खेलने का फैसला किया। जहां वह टोरेंटो नेशनल्स टीम के कप्तान हैं। ऐसे में वह टी-10 लीग में भी धमाल मचाना चाहेंगे।
पिछला सीजन
2017 में खेला गया था टी-10 लीग का पहला संस्करण
बता दें कि टी-10 लीग का पहला सीजन 2017 में खेला गया था। वहीं इस साल इस लीग के नवंबर में होने के कयास हैं, लेकिन अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
इरफान पठान ने इससे पहले वेस्टइंडीज की घरेलू टी-20 लीग में भी खेलने की दिलचस्पी दिखाई थी।
गौरतलब है कि युवराज सिंह, जहीर खान, इरफान पठान और अंबाती रायडू भारतीय क्रिकेट के बड़े नाम हैं। ऐसे में इनके होने से लीग की लोकप्रियता में भी इजाफा होगा।
स्टार खिलाड़ी
पिछले सीजन में टी-10 लीग का हिस्सा थे ये स्टार खिलाड़ी
बता दें कि भारत के वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान, आरपी सिंह और प्रवीण तांबे पिछले सीजन में टी-10 लीग का हिस्सा था।
साथ ही शाहिद अफरीदी, लसिथ मलिंगा, बाबर आजम, क्रिस गेल, जेसन रॉय, सुनील नारायण, इयोन मोर्गेन, कीरन पोलार्ड, जॉनी बेयरस्टो, एलेक्स हेल्स, राशिद खान, ड्वेन ब्रावो, आंद्रे रसेल, वहाब रियाज और डैरेन सैमी जैसे स्टार खिलाड़ी थे।
इस लीग में कुल आठ टीमें हिस्सा लेती हैं। पिछले सीजन नॉर्दर्न वॉरियर्स ने टी-10 के खिताब पर कब्जा किया था।