प्रधानमंत्री मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे
देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले जनता कर्फ्यू के लिए अपील करने, लॉकडाउन का ऐलान करने, लॉकडाउन को पहली बार बढ़ाने का ऐलान करने के लिए देश को संबोधित कर चुके हैं। इस बीच एक बार उन्होंने वीडियो संदेश भी जारी किया था।
सोमवार को मुख्यमंत्रियो के साथ हुई थी मोदी की बैठक
प्रधानमंत्री मोदी का आज का संबोधन ऐसे समय में हो रहा है जब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70,000 से पार हो गई है और लॉकडाउन का तीसरा चरण समाप्त होने में हफ्ते भर से भी कम का समय बचा है। वहीं सोमवार को उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों के साथ लंबी बैठक कर लॉकडाउन और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई की रणनीति बनाने के लिए चर्चा की थी। इसमें कई मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन जारी रखने का सुझाव दिया था।
लॉकडाउन बढ़ाने का संकेत दे चुके हैं प्रधानमंत्री मोदी
सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कई इलाकों में लॉकडाउन जारी रखने का संकेत दिया। हालांकि, इस बार पहले तीनों चरणों से ज्यादा छूट दी जाएंगी। गौरतलब है कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार ने ऑरेंज और ग्रीन जोन में औद्योगिक समेत कई गतिविधियों की अनुमति दी है। इस बार इन राहतों को रेड जोन तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं सार्वजनिक परिवहन को लेकर भी छूट दी जा सकती है।
अब हमारे सामने दोहरी चुनौती- प्रधानमंत्री मोदी
मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं यह मानता हूं कि लॉकडाउन के पहले चरण में उठाए गए कुछ कदमों की दूसरे चरण में जरूरत नहीं थी। इसी तरह तीसरे चरण के कदमों की चौथे चरण में जरूरत नहीं होगी।" उन्होंने आगे कहा, "हमारे सामने पहले से दोहरी चुनौती है। हमें महामारी के संक्रमण को भी कम करना है और सभी नियमों का पालन करते हुए सार्वजनिक गतिविधियों को भी रफ्तार देनी है।"
देश में महामारी की स्थिति?
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 70,000 के पार हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार को देश में 3,604 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है। इसके अलावा सोमवार को 87 मरीजों की मौत हुई और कोरोना से मौत का आंकड़ा 2,293 पर पहुंच गया। बता दें कि रविवार को भारत में 4,000 से अधिक नए मामले सामने आए थे जो एक दिन में सबसे अधिक थे।