Page Loader
टी-10 लीग अबू धाबी: प्रिंटआउट नहीं मिलने के कारण रद्द हुआ मैच, जानें क्या है मामला

टी-10 लीग अबू धाबी: प्रिंटआउट नहीं मिलने के कारण रद्द हुआ मैच, जानें क्या है मामला

लेखन Neeraj Pandey
Nov 21, 2019
06:07 pm

क्या है खबर?

क्रिकेट के खेल में कई बार रुकावट आती है और मैच को रोकना या रद्द करना पड़ता है। अब तक किसी मैच को रोकने या रद्द करने के पीछे का कारण हमने बारिश, खराब रोशनी या खेलने के लिए सही कंडीशन का नहीं होना ही देखा था। बीती रात अबू धाबी टी-10 लीग के मुकाबले में एक मैच रद्द किया गया, लेकिन उसके पीछे का कारण बेहद चौंकाने वाला है। आइए जानें।

मामला

पहले बारिश के कारण रोकना पड़ा मैच

अबू धाबी टी-10 लीग में डेक्कन ग्लेडिएटर्स और टीम अबू धाबी के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम अबू धाबी ने निर्धारित 10 ओवर में चार विकेट के नुक्सान पर 118 रन बनाए। इसके बाद 119 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्लेडिएटर्स ने 2.2 ओवर में एक विकेट के नुक्सान पर 25 रन बना लिए थे। लेकिन तभी बारिश ने दखल दे दिया और मैच को रोकना पड़ा।

कारण

समय पर प्रिंटआउट नहीं मिलने के कारण रद्द हुआ मैच

बारिश बंद हुई और DLS के आधार पर ग्लेडिएटर्स को पांच ओवरों में 62 रनों का लक्ष्य मिला। ग्लेडिएटर्स के बल्लेबाज मैदान पर पहुंच गए। भले ही मैच ऑफिशियल और टीम मैनेजमेंट के बीच टार्गेट को लेकर बात हो गई, लेकिन अंपायर्स के बीच इसको लेकर दुविधा बनी रही क्योंकि न तो उनके पास स्कोर का प्रिंटआउट था और न ही पावरप्ले की जानकारी थी। सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट के प्रिंटआउट समय पर नहीं मिलने के कारण मुकाबला रद्द घोषित करना पड़ा।

अंक तालिका

पहले स्थान पर हैं ग्लेडिएटर्स

भले ही बीती रात ग्लेडिएटर्स का मुकाबला अजीब कारण से रद्द हो गया, लेकिन वे लीग में पहले स्थान पर हैं। अब तक खेले पांच मैचों में तीन जीत, एक हार और एक मैच रद्द होने के बाद सात अंकों के साथ उन्होंने पहले स्थान पर अपना कब्जा जमाया हुआ है। टीम अबू धाबी पांच मैचों में केवल एक जीत हासिल कर सकी है और पांचवें स्थान पर है।