जानें दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा से जुड़ी हर जरूरी बात
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारत यात्रा पर आ रहे हैं जिसमें वह गुजरात के अहमदाबाद में होने वाले 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में लोगों को संबोधित भी करेंगे। यह स्टेडियम सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम से भी जाना जाता है। आइए आपको इस स्टेडियम के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताते हैं।
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है मोटेरा
मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम की सीटिंग कैपेसिटी एक लाख 10 हजार है और यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है। दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम नॉर्थ कोरिया में एक लाख 14 हजार सीटिंग कैपेसिटी वाला है। हालांकि, मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है और इसने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) को पीछे छोड़ा है। MCG की सीटिंग कैपेसिटी एक लाख है और अब तक यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम था।
1982 में बना था मोटेरा स्टेडियम, 2016 में शुरु हुआ नए सिरे से निर्माण
1982 में गुजरात सरकार ने साबरमती नदी के किनारे 100 एकड़ की जमीन दान की थी जिसके बाद सरदार पटेल स्टेडियम अस्तित्व में आया। इस स्टेडियम का निर्माण कार्य नौ महीनों से कम समय में पूरा कर लिया गया था। 2016 में इस स्टेडियम को नए सिरे से बनाने का कार्य शुरु हुआ। इस स्टेडियम को नए सिरे से बनाने का श्रेय नरेन्द्र मोदी को दिया जाता है। क्योंकि उन्होंने ही गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए इसकी नींव रखी थी।
स्टेडियम में मौजूद हैं ये बेहतरीन सुविधाएं
नया मोटेरा स्टेडियम 63 एकड़ की जमीन में बना है और इसमें तीन एंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं। इस स्टेडियम में कई वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं मौजूद हैं। इसमें 55 कमरों वाला क्लब हाउस है। इसके अलावा जिम्नास्ट के लिए जगह और ओलंपिक के साइज का स्वीमिंग पूल भी मौजूद है। मोटेरा स्टेडियम में 76 कार्पोरेट बॉक्स बनाए हैं। एक कार्पोरेट बॉक्स में 25 लोग बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
मोटेरा स्टेडियम के आंकड़े
टेस्ट में मोटेरा में बने रिकॉर्ड्स इस प्रकार हैं: पारी का सर्वोच्च स्कोर: श्रीलंका (760/7) पारी घोषित बनाम भारत (16, दिसंबर, 2009)। पारी का न्यूनतम स्कोर: भारत (76) बनाम दक्षिण अफ्रीका (3 अप्रैल, 2008)। सर्वोच्च व्यकितगत स्कोर: महेला जयवर्धने (275)। वनडे में मोटेरा के रिकॉर्ड्स: सर्वोच्च टीम टोटल: दक्षिण अफ्रीका (365-2) बनाम भारत (27 फरवरी, 2010)। न्यूनतम टीम टोटल: जिम्बाब्बे (85) बनाम वेस्टइंडीज (08 अक्टूबर, 2006)। सर्वोच्च व्यकितगत स्कोर: सौरव गांगुली (144)।
मोटेरा के मैदान में बनने वाले कीर्तिमान
मोटेरा के मैदान पर विश्व क्रिकेट के कई कीर्तिमान बने हैं। 1986-87 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे किए थे। इसी मैदान पर कपिल देव ने सर रिचर्ड हैडली के 432 विकेटों को पीछे छोड़ा था और उस समय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। अक्टूबर 1999 में सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट का अपना पहला दोहरा शतक लगाया था।