ICC ने घोषित की अंडर-19 विश्व कप की बेस्ट टीम, तीन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह
क्या है खबर?
2020 अंडर-19 विश्व कप समाप्त हो चुका है। दक्षिण अफ्रीका में तीन हफ्तों तक चले इस टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
बारिश से प्रभावित फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को तीन विकेट से हराते हुए पहली बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया।
इस टूर्नामेंट की ICC की ऑफिशियल टीम में छह देशों के खिलाड़ियों को जगह मिली है जिसमें बांग्लादेश और भारत के सबसे ज़्यादा 3-3 खिलाड़ी शामिल हैं।
आइए जानें ICC की पूरी टीम।
कप्तानी
अकबर अली को मिली टीम की कप्तानी
ICC ने अपनी बेस्ट टीम की कप्तानी बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान अकबर अली को दी है।
इसके अलावा बांग्लादेश के महमुदुल हसन जॉय और शहादत होसैन को टीम में शामिल किया गया है।
महमुदुल ने टूर्नामेंट में 46 की औसत से 184 रन बनाए तो वहीं कप्तान अकबर ने विकेट के पीछे छह खिलाड़ियों का शिकार किया और फाइनल में मैच जिताऊ पारी खेली।
शहादत ने छह में से तीन पारियों में नाबाद रहते हुए 131 रन बनाए।
भारतीय खिलाड़ी
इन तीन भारतीय खिलाड़ियों की मिली टीम में जगह
भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल के अलावा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को इस टीम में जगह मिली।
जायसवाल ने छह पारियों में चार अर्धशतक और एक शतक की बदौलत टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 400 रन बनाए।
बिश्नोई ने छह मैचों में टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 17 विकेट चटकाए जिसमें फाइनल में 30 रन देकर चार विकेट लेना भी शामिल है।
त्यागी ने 11 विकेट लेकर तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की।
अन्य खिलाड़ी
अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के 2-2 खिलाड़ियों को मिली जगह
अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान और गेंदबाज शफिकुल्लाह गफ्फारी को टीम में जगह मिली।
इब्राहिम ने अफगानिस्तान के लिए पांच पारियों में 240 रन बनाए तो वहीं गफ्फारी ने टूर्नामेंट में 16 विकेट अपने नाम किए।
वेस्टइंडीज के लिए ऑलराउंडर नईम यंग और तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने टीम में जगह बनाई।
नईम अंडर-19 विश्व कप में पारी में पांच विकेट लेने और अर्धशतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी बने।
सील्स ने टूर्नामेंट में 10 विकेट चटकाए।
अंतिम खिलाड़ी
श्रीलंका के एक खिलाड़ी को मिली टीम में जगह
श्रीलंका के बल्लेबाज रविंदु रसांथा ICC की बेस्ट टीम में शामिल होने वाले अपने देश के इकलौते खिलाड़ी रहे।
उन्होंने टूर्नामेंट में छह पारियों में 286 रन बनाए। उन्होंने नाइजीरिया के खिलाफ 111 गेंदों में 102 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
कनाडा के लिए टूर्नामेंट में 16 विकेट लेने वाले अखिल कुमार को टीम के 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना गया है। प्लेट प्ले-ऑफ मुकाबले में जापान के खिलाफ उन्होंने छह विकेट लिए थे।
जानकारी
2020 अंडर-19 विश्व कप की बेस्ट टीम
यशस्वी जायसवाल (भारत), रविंदु रसांथा (श्रीलंका), इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान), महमुदुल हस जॉय (बांग्लादेश), अकबर अली (बांग्लादेश, कप्तान और विकेटकीपर), शहादत होसैन (बांग्लादेश), नईम यंग (वेस्टइंडीज), शफीकुल्लाह गफ्फारी (अफगानिस्तान), रवि बिश्नोई (भारत), कार्तिक त्यागी (भारत), जेडन सील्स (वेस्टइंडीज), अखिल कुमार (कनाडा, 12वें खिलाड़ी)।