अंडर-19 विश्व कप फाइनल के बाद झगड़ा; इन भारतीय और बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर लगा जुर्माना
बीते रविवार को बांग्लादेश ने अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में भारत को हराकर इतिहास रच दिया। बांग्लादेश ने पहली बार इस खिताब को जीतने में सफलता हासिल की। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद चीजें काफी खराब हो गईं और दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में उलझ गए। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अब कड़ी कार्यवाही करते हुए भारतीय और बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर कड़ा जुर्माना लगाया है।
इन तीन बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर लगा जुर्माना
बांग्लादेश के तीन खिलाड़ियों को ICC के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-3 के नियम तोड़ने का दोषी पाया गया। ये तीन खिलाड़ी तोहीद हृदोय, शमीम होसैन और रकीबुल हसन हैं। तीनों खिलाड़ियों को छह डिमेरिट अंक दिए गए हैं। इन डिमेरिट अंकों को इन खिलाड़ियों के अगले सीनियर लेवल या अंडर-19 लेवल के मैचों के दौरान गिना जाएगा। रकीबुल ने फाइनल में बांग्लादेश के लिए विजयी रन बनाए थे।
इन दो भारतीय खिलाड़ियों पर लगा भारी जुर्माना
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह के साथ लेग स्पिनर रवि बिश्नोई पर भारी जुर्माना लगाया गया है। 2020 अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले बिश्नोई को अविशेक दास को आउट करने के बाद आपत्तिजनक शब्द या संकेत करने के लिए दो डिमेरिट अंक दिए गए। मैच के बाद हुए झगड़े के लिए आकाश के और बिश्नोई को 5-5 डिमेरिट प्वाइंट दिए गए। इस तरह बिश्नोई को कुल सात डिमेरिट प्वाइंट मिले।
मैच के बाद भिड़े थे बांग्लादेश और भारत के खिलाड़ी
अंडर-19 विश्व का खिताब पहली बार जीतने के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों की खुशी का कोई अंत नहीं था। हालांकि, इस दौरान वे जश्न मनाने के साथ ही काफी आक्रामक और उग्र भी हो गए। भारतीय और बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बीच तीखी झड़प हो गई और मामला हाथापाई की तरफ जाने लगा, लेकिन दोनों टीमों के सपोर्ट स्टॉफ ने स्थिति को संभाला और किसी तरह की हाथापाई नहीं होने दी।
गर्ग ने की आलोचना, अकबर ने किया बचाव
भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग ने इस घटना को गंदा बताया था और उन्होंने कहा था कि इस प्रकार की चीजें नहीं होनी चाहिए। बांग्लादेशी कप्तान अकबर अली ने अपने खिलाड़ियों का बचाव किया और उन्हें काफी भावुक बताया। अकबर ने कहा था, "मुझे यह नहीं पता कि वास्तव में वहां क्या हुआ था। हालांकि, मैं इस घटना के लिए मांफी मांगता हूं और हमें हर परिस्थिति में विपक्षी टीम को सम्मान देना चाहिए।"