सौरव गांगुली के BCCI अध्यक्ष बनने पर पहली बार बोले विराट कोहली, कही ये बड़ी बात
दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप देने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली पहली बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के भावी अध्यक्ष सौरव गांगुली के बारे में बोले। कोहली ने कहा, "यह शानदार है कि सौरव गांगुली BCCI के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। मैं उनके अध्यक्ष बनने से काफी खुश हूं, मैंने इसके लिए उन्हें बधाई भी दी है।" आइये जानते हैं कि सौरव गांगुली को लेकर कोहली ने और क्या कुछ कहा।
सौरव गांगुली के अध्यक्ष बनने को लेकर यह बोले विराट कोहली
विराट कोहली ने कहा, "मैंने उन्हें (सौरव गांगुली को) अध्यक्ष बनने की बधाई दी। यह शानदार है कि वह BCCI अध्यक्ष बने, लेकिन उन्होंने अभी तक मुझसे धोनी के बारे में कोई बात नहीं की है। जब उन्हें बात करना होगा, तो वह मुझसे संपर्क करेंगे। जब भी वह बोलेंगे, तो मैं उनसे मिलने जाऊंगा।" बता दें कि सौरव गांगुली 23 अक्टूबर से BCCI के अध्यक्ष के तौर पर अपना कार्यभार संभालेंगे। इसके बाद वह कोहली से मुलाकात भी करेंगे।
24 अक्टूबर को धोनी के भविष्य पर कोहली और चयनकर्ताओं से बात करेंगे गांगुली
बता दें कि हाल ही में गांगुली ने कहा था कि वह 24 अक्टूबर को चयनकर्ताओं से एमएस धोनी के भविष्य को लेकर बात करेंगे। इसके साथ ही वह कोहली से भी इसी दिन मुलाकात करेंगे। गांगुली ने कहा था, "मैं जब चयनकर्ताओं से 24 अक्टूबर को मिलूंगा, तो मैं उनसे धोनी के भविष्य के बारे में बात करूंगा कि वे लोग इस बारे में क्या सोच रहे हैं। इसके बाद मैं अपने विचार भी रखूंगा।"
24 अक्टूबर को ही बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज़ के लिए चुनी जाएगी भारतीय टीम
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के बाद अब भारत को घर में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। इस सीरीज़ के लिए पहले 21 अक्टूबर को भारतीय टीम का चयन होना था, लेकिन अब गांगुली के आधिकारिक तौर पर अध्यक्ष बनने के बाद ही भारतीय टीम का चयन होगा। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि क्या धोनी इस सीरीज़ से टीम में वापसी करेंगे।
बांग्लादेश का भारत दौरा
बता दें कि अगले महीने 3 नवंबर से बांग्लादेश और भारत के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी। टी-20 सीरीज़ के मैच पहला टी-20- 3 नवंबर (दिल्ली) दूसरा टी-20- 7 नवंबर (राजकोट) तीसरा टी-20- 10 नवंबर (नागपुर) टेस्ट सीरीज़ के मैच पहला टेस्ट- 14-18 नवंबर (इंदौर) दूसरा टेस्ट- 22-26 नवंबर (कोलकाता)