क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की अपने वार्षिक अवार्ड्स की घोषणा, जानें किस खिलाड़ी को मिला कौनसा अवार्ड
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर और ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर एलिस पेरी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एलन बॉर्डर मेडल और बेलिंडा क्लार्क मेडल के अवार्ड से नवाज़ा है।
इसके साथ ही एलिसा हीली को 'महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर' और 'टी-20 इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द ईयर' का अवार्ड मिला है।
वहीं, पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मार्नस लाबुशेन को 'टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' का अवार्ड दिया गया है।
अवार्ड
आरोन फिंच को मिला 'वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर' अवार्ड
पिछले साल 23 वनडे में 51.86 की औसत से ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान आरोन फिंच को 'वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर' का अवार्ड दिया गया है। फिंच ने पिछले साल चार शतक और छह अर्धशतक जड़े थे।
वॉर्नर को एलन बॉर्डर मेडल और बेलिंडा क्लार्क मेडल के साथ-साथ 'टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर' का अवार्ड भी दिया गया है। वॉर्नर ने पिछले साल एक शतक की मदद से 287.00 की औसत से रन बनाए थे।
आंकड़े
'टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' मार्नस लाबुशेन का प्रदर्शन
टेस्ट क्रिकेट में पिछले साल मार्नस लाबुशेन 1,000 रन बनाने वाले इकलौते क्रिकेटर थे। लाबुशेन ने 2019 में टेस्ट की 17 पारियों में 64.94 की औसत से 1,104 रन बनाए थे।
इस दौरान लाबुेशन के बल्ले से तीन शतक और सात अर्धशतक निकले थे। पिछले समर में लाबुशेन ने 800 से ज्यादा रन बना दिए थे।
लाबुशेन के इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 'टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' का अवार्ड दिया गया है।
पेरी-हीली
पिछले साल एलिसा हीली और एलिस पेरी का ऐसा रहा था प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की विकेटेकीपर बल्लेबाज़ ने पिछले साल लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में 1,000 से ज्यादा रन बनाए थे। इसके साथ ही उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड 148* रनों की पारी भी खेली थी।
वहीं, पेरी ने महिला एशेज़ में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में 378 रन और 15 विकेट अपने नाम किए थे। इसके साथ ही श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होम सीरीज़ में भी उनका प्रदर्शन अद्भुत रहा था।
अवार्ड्स
एक नज़र सभी अवार्ड्स की लिस्ट पर
एलन बॉर्डर मेडल: डेविड वॉर्नर।
एलन बॉर्डर मेडल: एलिस पेरी।
'वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर' (पुरुष): आरोन फिंच।
'टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर' (पुरुष): डेविड वार्नर।
'टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर': मार्नस लाबुशेन।
'टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर' (महिला): एलिसा हीली।
'वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर' (महिला): एलिसा हीली।
हॉल ऑफ फेम इंडक्शन: शेरोन ट्रेड्रिया।
ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर: वेस अगार।
बेस्ट घरेलू प्लेयर अवार्ड: शॉन मार्श।
हॉल ऑफ फेम इंडक्शन: क्रेग मैकडरमोट।
जानकारी
वोटिंग के आधार पर दिए जाते हैं ये अवार्ड
बेलिंडा क्लार्क मेडल और एलन बॉर्डर मेडल क्रमशः महिला और पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों को दिए जाते हैं। यह सभी अवार्ड खिलाड़ियों, अंपायरों और मीडिया द्वारा वोटिंग के आधार पर दिए जाते हैं।