ICC का नया नियम बनाने पर विचार, BCCI समेत इन बोर्ड को लगेगा झटका
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया नियम लागू करने पर विचार कर रही है। ICC अगर इस नए नियम को लागू करती है, तो इससे सबसे ज्यादा नुकसान भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों को होगा। ताज़ा जानकारी के मुताबिक, ICC ग्लोबल इवेंट्स यानी वैश्विक टूर्नामेंट में स्क्वॉड की संख्या में कमी करने वाली है। आइये विस्तार से जानें पूरी खबर।
स्क्वॉड में अब ज्यादा से ज्यादा होंगे 23 सदस्य!
ताज़ा अपडेट के अनुसार, ICC ग्लोबल इवेंट्स में एक टीम के लिए स्क्वॉड की संख्या में कमी कर सकती है। बताया जा रहा है कि ICC चाहती है कि अब उसके टूर्नामेंट में सभी टीमें अपने दल में सपोर्टिंग स्टाफ समेत सिर्फ 23 सदस्य ही रखें। गौरतलब है कि इससे पहले ICC ग्लोबल इवेंट्स में एक टीम में 15 खिलाड़ियों समेत 25-30 सदस्य रखने की अनुमति दी हुई थी।
भारत-इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को इस कारण होगा नुकसान
गौरतलब है कि ICC अगर यह नियम लागू करता है, तो इससे सबसे ज्यादा नुकसान भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों को होगा। यह तीनों ही बोर्ड ग्लोबल इवेंट्स में अपनी टीमों में सपोर्टिंग स्टाफ समेत 28-30 सदस्य रखते हैं।
2020 टी-20 विश्व कप से लागू हो सकता है यह नया नियम
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ICC यह नियम 21 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप से लागू कर सकती है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक अगर बोर्ड अपने खर्चे पर 23 से अधिक सदस्यों को साथ रखना चाहेगा, तो ICC इसकी भी अनुमति नहीं देगी। 2015 और 2019 विश्व कप में भारत कई अनाधिकारिक खिलाड़ियों को टीम के साथ ले गया था। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी अधिक सदस्यों के साथ ट्रेवल करते हैं।
28 सदस्यों के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर है भारतीय टीम
गौरतलब है कि वर्तमान में भारतीय टीम 28 सदस्यों के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर है। इनमें 15 खिलाड़ी, दो थ्रो-डाउन विशेषज्ञ, चार कोच, एक फिजियोथेरेपिस्ट, एक ट्रेनर, एक प्रबंधक, एक मसाज करने वाला, एक लॉजिस्टिक मैनेजर और एक मीडिया मैनेजर शामिल है। भारत के साथ-साथ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी सभी दौरों पर 28-30 सदस्य अपने साथ रखते हैं। बताया जा रहा है ICC ने यह फैसला फालतू खर्चों में कटौती और लॉजिस्टिक बोझ को कम करने के लिए लिया है।