Page Loader
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: गति और उछाल वाली रहेगी पिच, क्यूरेटर ने दिए संकेत

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: गति और उछाल वाली रहेगी पिच, क्यूरेटर ने दिए संकेत

लेखन Neeraj Pandey
Jun 14, 2021
12:34 pm

क्या है खबर?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथहैम्पटन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है। फाइनल मुकाबला शुरु होने में अब अधिक समय नहीं बचा है और लोगों का ध्यान इसकी पिच पर जाने लगा है। भारतीय टीम पहली बार न्यूट्रल वेन्यू पर टेस्ट खेलने जा रही है और उनके फैंस पिच के बारे में अधिक जानकारी लेने के इच्छुक हैं। साउथहैम्पटन के क्यूरेटर ने संकेत दिए हैं कि पिच पर उछाल और गति रहने वाली है।

परिचय

मुख्य ग्राउंड्समैन साइमन ली पर है पिच तैयार करने की जिम्मेदारी

साइमन ली इस मैदान के मुख्य ग्राउंड्समैन हैं और उन्होंने 2019 तक समरसेट के लिए काम किया था। उन्होंने दो दशक के समय में अप्रेंटिस से हेड ग्राउंड्समैन तक का सफर तक किया था। वहां पर काम करते समय ली को तीन बार वनडे क्रिकेट के लिए साल का बेस्ट ग्राउंड्समैन चुना गया था। कोरोना महामारी के बीच साउथहैम्पटन ने तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच होस्ट किया था।

बयान

गति और उछाल वाली पिच बनाने की है कोशिश- ली

ली ने बताया कि न्यूट्रल वेन्यू होने के कारण उन्हें ICC से सुझाव मिले हैं और वह चाहते हैं कि दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला हो। उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि पिच ऐसी रही जिसमें गति और उछाल दोनों हो। इंग्लैंड के मौसम को देखते हुए ऐसा कर पाना मुश्किल होता है, लेकिन इस मैच से पहले मौसम अच्छा रहने की उम्मीद दिख रही है। हम एक हार्ड पिच की उम्मीद कर रहे हैं।"

सफाई

केवल सीम मूवमेंट वाली पिच नहीं बनाना चाहते- ली

ली ने कहा कि भले ही वह गति और उछाल वाली पिच बनाना चाहते हैं, लेकिन वह यह भी नहीं चाहते हैं कि पिच केवल सीम मूवमेंट की तरफ एकतरफा हो जाए। उन्होंने कहा, "गति से टेस्ट क्रिकेट रोचक हो जाता है और मैं ऐसी पिच बनाना चाहता हूं जिससे क्रिकेट फैंस को मजा आए। पिच ऐसी हो जिसकी हर गेंद फैंस देखना चाहें। बल्ले और गेंद में टक्कर होने पर मेडन ओवर भी रोचक लगता है।"

स्पिन

स्पिनर्स का रोल भी हो सकता है अहम

वर्तमान समय में फाइनल मैच के दिनों का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है और बीच में हल्की बूंदाबादी भी हो सकती है। ली के मुताबिक यदि मौसम ऐसा ही रहा और मैच पांचवें दिन तक गया तो स्पिनर्स का रोल भी अहम हो जाएगा। उन्होंने कहा, "पिच पर जैसे ही थोड़ी रफ बनेगी स्पिनर्स को मदद मिलने लगेगी। पिच के बारे में हमेशा बातें होती रहती हैं।"