Page Loader
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: टीमों के फाइनल में पहुंचने के समीकरण पर एक नजर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: टीमों के फाइनल में पहुंचने के समीकरण पर एक नजर

Jan 08, 2021
08:30 am

क्या है खबर?

बुधवार को ​न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर सीरीज में 2-0 से कब्जा किया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड इतिहास में पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बनी है। दूसरी तरफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में तीसरे स्थान पर मौजूद किवी टीम ने अपनी स्थिति को और मजबूत कर दिया है और फाइनल की दौड़ को रोचक बना दिया है। आइए टेस्ट चैंपियनशिप में टीमों के फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं पर नजर डालते हैं। ​

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड ने हासिल किए अधिकतम 120 अंक

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड ने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अधिकतम 120 अंक हासिल किए। ​इसके साथ ही उनके 600 में से 420 अंक हो गए हैं। ​पाकिस्तान से पहले, न्यूजीलैंड ने दो-दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज और भारत को क्लीन स्वीप किया था। ​पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने लगातार छह टेस्ट जीते हैं। पहली बार किवी टीम ने ऐसा कारनामा किया है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर है न्यूजीलैंड

पाकिस्तान को सीरीज में 2-0 से हराने के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरे पायदान पर बनी हुई है। अंक तालिका में न्यूजीलैंड के 70 प्रतिशत अंक हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सूची में 76.7 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार है। वहीं भारतीय टीम 72.2 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। बता दें शीर्ष दो टीमें, जिनका अंक प्रतिशत सर्वाधिक होगा, टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुचेंगी।

डाटा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अन्य टीमों की स्थिति

इंग्लैंड (60.8), दक्षिण अफ्रीका (40.0) और पाकिस्तान (30.7) वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में क्रमशः चौथे, पांचवे और छठे स्थान पर हैं। इंग्लैंड को छोड़कर बाकि की टीमें फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम

फाइनल में पहुंचने की भारत की संभावनाएं

न्यूजीलैंड की हालिया जीत ने भारत की फाइनल की राह को मुश्किल बना दिया है। ​भारत को फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए कम से कम चार मैच जीतने होंगे, जबकि उनके सिर्फ छह मैच बचे हुए हैं। ​अगर ऐसा सम्भव हो पाता है, तो भारत के 696 में से 498 अंक हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में उनके लगभग 71 प्रतिशत अंक हो जाएंगे। ​इसके अलावा भारतीय टीम का भाग्य अन्य टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा।

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम

फाइनल में पहुंचने की ऑस्ट्रेलिया की संभावनाएं

ऑस्ट्रेलिया को अगले दो टेस्ट में भारत की कड़ी चुनौती मिलने वाली है। उन्होंने अब तक 600 में से 322 अंक हासिल किए हैं। ​अगर ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ अगले दो टेस्ट हार जाता है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट जीतता है, तो उनके 442 अंक हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में पहुंचना तय है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कंगारू टीम 430 अंको के साथ भी पहुंच सकती है।

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की संभावनाएं

न्यूजीलैंड ने आखिरी तीन सीरीज जीतकर अच्छा प्रदर्शन किया है। ​भारतीय टीम के प्रदर्शन पर भी न्यूजीलैंड का भाग्य निर्भर करेगा। अगर भारत अपने अगले मुकाबले हारता है तो इससे किवी टीम को फायदा पहुंचेगा। वहीं इंग्लैंड के इस समय 292 अंक हैं और फाइनल में जगह बनाने के लिए अपने सभी शेष मैच जीतने होंगे। इंग्लिश टीम को दो मैच श्रीलंका और चार मैच भारत के खिलाफ खेलने हैं। ऐसे में उनकी राह मुश्किल रहने वाली है।