वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: नए नियम से नाखुश हैं कोहली, बोले- ICC से सवाल पूछे जाने चाहिए
हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के कुछ नियमों में बदलाव किया है। इससे शीर्ष स्थान पर चल रही भारतीय टीम नियमों में बदलाव के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गई। इस बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली इन बदलावों से खुश नहीं दिखे हैं। उन्होंने इस फैसले को भ्रमित करने वाला बताया और कहा है कि ICC से इस बदलाव के बारे में सवाल पूछे जाने चाहिए। आइए जानते हैं कोहली ने क्या कहा है।
ये बदलाव हैरान करने वाला है- कोहली
नए नियमों के अनुसार टीमों द्वारा हासिल किए गए अंकों के प्रतिशत के आधार पर दोनों फाइनलिस्ट तय होंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे से पहले कोहली ने कहा, "निश्चित तौर यह बदलाव हैरानी भरा है, क्योंकि हमें बताया गया था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप दो टीमें अंको के आधार पर क्वालीफाई करेंगी और अब अचानक से यह परसेंट के आधार पर हो गया है। यह हैरान करने वाला है और ऐसा क्यों है यह समझना मुश्किल है।"
ICC से सवाल पूछे जाने की जरूरत- कोहली
कोहली का मानना है कि अगर शुरुआत से ही हमें इन नियमों के बारे में बताया जाता तो फिर ये समझना आसान हो जाता कि ऐसा बदलाव क्यों हुआ है। उन्होंने आगे कहा, "अचानक से ही ऐसा कर दिया गया और मेरा मानना है कि इसे समझने के लिए ICC से सवाल पूछे जाने की जरूरत है कि ऐसा क्यों किया गया और इस बदलाव के पीछे क्या कारण है?"
पॉइंट्स टेबल में ये है अंको का गणित
टेस्ट चैंपियनशिप की एक सीरीज में कुल 120 अंक होते हैं। ऐसे में भारतीय टीम ने अब तक चार टेस्ट सीरीज खेली और 480 में से 360 अंक हासिल किए हैं और उनका अंक प्रतिशत 75 है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने तीन सीरीज खेलकर 360 में से 296 अंक हासिल किए हैं और उनका अंक प्रतिशत 82.22 है। नए नियम के आते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है।
ICC ने इस कारण से किया है नियमों में बदलाव
पिछले साल शुरु हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगले साल जून में खेला जाना है। जिस टीम के पॉइंट्स का प्रतिशत ज्यादा होगा वो टॉप की दो टीमें फाइनल में अपनी जगह बनाएंगी। कोरोना महामारी के कारण कई टेस्ट सीरीज कैंसिल हुई हैं, जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेले जानी थी। ऐसे में ICC ने नियमों में बदलाव किए, जिसका भारतीय टीम को सीधे नुकसान हुआ है।