इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने से निराश हैं जयदेव उनादकट
क्या है खबर?
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 2010 में ही भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन डेब्यू टेस्ट के बाद वह दोबारा भारत के लिए कोई टेस्ट नहीं खेल सके हैं।
हालिया समय में उनादकट ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा होने से पहले तक उनादकट को उम्मीद थी कि उनका नाम भी शामिल किया जाएगा।
बयान
इंग्लैंड दौरे पर नहीं चुने जाने को लेकर निराश हूं- उनादकट
News 18 के मुताबिक उनादकट ने द हिन्दू से कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मुख्य टीम के खिलाड़ी फिट थे तो उस मुझे नजरअंदाज किया जाना ठीक था।
उन्होंने आगे कहा, "बाद में चोट के कारण जिन्हें मौका मिला उन्हें देखते हुए मुझे लगा कि मैं इसका हकदार था। मैं इंग्लैंड दौरे पर जाने की उम्मीद में था। इस बार मुझे काफी निराशा हुई है। मैं फिर भी निराशा को सकारात्मक रूप से लेता हूं ताकि इससे प्रेरणा लेता रहूं।"
2019-20
पिछले रणजी सीजन में उनादकट ने लिए थे सबसे अधिक विकेट
2019-20 रणजी सीजन में सौराष्ट्र को चैंपियन बनाने में उनादकट का अहम रोल रहा था। उन्होंने केवल 10 मैचों में ही 67 विकेट चटका दिए थे। इस दौरान उन्होंने सात बार पारी में पांच या उससे अधिक और तीन बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट हासिल किए थे।
56 रन देकर सात विकेट लेना उनका पारी में और 106 रन देकर 12 विकेट लेना मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
प्रतिक्रिया
निराश हूं, लेकिन बौखलाया नहीं- उनादकट
89 फर्स्ट-क्लास मैचों में 327 विकेट ले चुके उनादकट का कहना है कि वह निराश जरूर हैं, लेकिन बौखलाए नहीं हैं।
उन्होंने कहा, "जब मैं कहता हूं कि मैं अपने पीक पर हूं तो मेरे पास अभी भी इसके चार-पांच साल बचे हैं। मैं केवल 29 साल का हूं और क्योंकि मैंने अपना डेब्यू बहुत पहले कर लिया था तो लोग मुझे अधिक उम्र का समझते हैं। मैंने जब डेब्यू किया था तब टीनएजर था।"
अंतरराष्ट्रीय करियर
ऐसा रहा है उनादकट का अंतरराष्ट्रीय करियर
2010-11 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के पहले टेस्ट में उनादकट ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। डेब्यू टेस्ट में उन्होंने 26 ओवर्स में 101 रन खर्च किए थे और कोई भी विकेट नहीं ले सके थे।
इसके बाद से उनादकट ने भारत के लिए कोई टेस्ट नहीं खेला है। 2010 से 2013 के बीच खेले सात वनडे में वह आठ विकेट ले चुके हैं। 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 14 विकेट हैं।