वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट सिस्टम से खुश नहीं हैं केन विलियमसन, कही ये बड़ी बात
क्या है खबर?
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट सिस्टम को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर की है।
दरअसल, विलियमसन टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट सिस्टम से खुश नहीं हैं। विलियमसन का मानना है कि यह परफेक्ट नहीं है और इसमें सुधार की ज़रूरत है।
आइये विस्तार से जानें कि आखिर क्यों विलियमसन को टेस्ट चैंपियनशिप का प्वाइंट सिस्टम रास नहीं आ रहा है।
टेस्ट चैंपियनशिप
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अभी परफेक्ट नहीं है- विलियमसन
विलियमसन ने कहा, "वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सही दिशा में उठाया गया कदम है। यह काफी दिलचस्प है। लेकिन मुझे लगता है कि इसमें एक ऐसी चीज है, जो उचित नहीं है। टेस्ट क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा को जीवित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, जो पहले नहीं हो रहे थे।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि अभी यह परफेक्ट नहीं है, लेकिन अगले एक या दो सालों में इसे बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।"
प्वाइंट सिस्टम
प्वाइंट सिस्टम पर दोबारा विचार किया जाना चाहिए- विलियमसन
विलियमसन ने आगे कहा कि टेस्ट चैंपियनशिप में प्वाइंट सिस्टम पर दोबारा विचार करने की ज़रूरत है।
उन्होंने कहा, "इसमें कई चीज़ों पर ध्यान देने की ज़रूरत है, क्योंकि कुछ टीमें पांच मैचों की सीरीज़ खेल रही हैं, तो कुछ दो मैचों की सीरीज़ खेल रही हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "इसमें काफी अंतर है। इसलिए इसमें समान प्वाइंट देना सही नहीं है। मुझे यकीन है कि समय के साथ इसमें सुधार करने के प्रयास किए जाएंगे।"
प्वाइंट सिस्टम
इस कारण नाखुश हैं केन विलियमसन
टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट सिस्टम के तहत एक टेस्ट में अधिकतम 120 अंक मिलते हैं।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में हर मैच जीतने पर 60 और ड्रा होने पर 20 अंक मिलेंगे।
इसी तरह तीन मैचों की सीरीज़ में जीत पर 40 और ड्रॉ पर 13 अंक, चार मैचों की सीरीज़ में जीत पर 30 और ड्रॉ पर 10 अंक, वहीं पांच मैचों की सीरीज़ में जीत पर 24 और ड्रा पर 8 अंक मिलते हैं।
टेस्ट चैंपियनशिप
जानिए क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप?
गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज़ पिछले साल एशेज़ सीरीज़ के पहले टेस्ट से हुआ था।
इस चैंपियनशिप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज़, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही हैं।
इस चैंपियनशिप में सभी नौ टीमें छह द्विपक्षीय सीरीज़ खेलेंगी, जिसमें सभी टीमों को तीन सीरीज़ अपने घर में और तीन घर के बाहर खेलनी होंगी।
इसके बाद टॉप-2 टीमों के बीच 21 जून, 2021 से लॉर्ड्स में फाइनल खेला जाएगा।
जानकारी
अभी प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर है भारत
टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में फिलहाल 360 अंको के साथ भारत पहले स्थान पर है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 296 अंको के साथ दूसरे और 146 अंको के साथ इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है। 60 अंको के साथ न्यूजीलैंड छठे नंबर पर है।