
श्रीसंत की टीम में वापसी के लिए तैयार है केरल क्रिकेट, कोच ने कही ये बातें
क्या है खबर?
भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं क्योंकि उन पर लगा बैन समाप्त हो चुका है।
2013 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) स्पॉट-फिक्सिंग मामले में श्रीसंत पर पहले आजीवन बैन लगा था, लेकिन बाद में इसे घटाकर सात साल का कर दिया गया था।
इस पर केरल क्रिकेट टीम के कोच टीनो योहानन का कहना है कि उन्होंने श्रीसंत की टीम में वापसी के लिए अपने दरवाजे खुले रखे हैं।
बयान
फॉर्म और फिटनेस पर निर्भर है श्रीसंत की वापसी- योहानन
केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) आने वाले घरेलू सीजन के लिए श्रीसंत की टीम में वापसी कराने को लेकर उत्सुक है, लेकिन इसके लिए श्रीसंत को अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित करनी होगी।
टीम के कोच योहानन ने ESPNCricinfo से कहा, "खुद को फिट रखकर और कठिन ट्रेनिंग करके श्रीसंत ने दिखाया है कि वह वापसी करना चाहते हैं। हम उनके बारे में सोचेंगे, लेकिन यह उनकी फॉर्म और फिटनेस पर निर्भर करता है।"
बैन
पिछले साल आजीवन बैन से मिली थी राहत
2013 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) स्पॉट-फिक्सिंग में तीन खिलाड़ियों पर आजीवन बैन लगा था जिसमें श्रीसंत भी शामिल थे।
श्रीसंत पर आरोप लगे थे कि उन्होंने सट्टेबाजों से पैसे लिए थे और अपनी रुमाल ने उन्हें संकेत दिया था।
अदालत का दरवाजा खटखटाने पर श्रीसंत को पिछले साल अगस्त में राहत मिली थी जब जस्टिस डीके जैन ने उनके प्रतिबंध को सात साल का कर दिया था।
प्रतिक्रिया
क्रिकेट में कभी नहीं कर सकता बेईमानी- श्रीसंत
बीते रविवार को बैन समाप्त होने के बाद श्रीसंत ने ट्विटर पर लिखा कि अब वह सभी आरोपों से बरी हो चुके हैं और अभी उनके पास पांच से सात साल का क्रिकेट बचा हुआ है।
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं दोस्ताना मैच खेलते हुए भी क्रिकेट में बेईमानी नहीं कर सकता। मैं आसान गेंद नहीं फेंकता और न ही हारना चाहता हूं तो सभी लोग इस बात को समझ लें। मैं पूरी तरह से आरोप मुक्त हूं।'
वापसी
लगातार कर रहे ट्रेनिंग, भारतीय टीम और IPL में करना चाहते हैं वापसी
जून से ही श्रीसंत केरल अंडर-23 और कुछ सीनियर खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं।
वह दो घंटे लाल गेंद और एक घंटे सफेद गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं और दिन में 12 ओवर फेंक रहे हैं।
श्रीसंत ने मई में कहा था कि वह भारतीय टीम में वापसी करके टेस्ट चैंपियनशिप खेलना चाहते हैं।
जून में ही उन्होंने कहा था कि वह जहां (IPL) से बाहर हुए थे वहां भी वापसी करना चाहेंगे।
जानकारी
2013 में IPL के रूप में श्रीसंत ने खेला था आखिरी मैच
श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी-20 खेले हैं। भारत के लिए 2011 में आखिरी मैच खेलने वाले श्रीसंत ने टेस्ट में 87, वनडे में 75 और टी-20 में सात विकेट लिए हैं। उन्होंने IPL में 40 विकेट झटके हैं।