जून 2021 में तय शेड्यूल पर ही खेला जाएगा टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल- ICC
कोरोना वायरस के कारण इस साल इटंरनेशनल क्रिकेट का कैलेंडर काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पिछले साल टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की थी और कोरोना के कारण इसके भी कई सीरीज रद्द करने पड़े हैं। इतनी मुश्किलों के बावजूद ICC का कहना है कि टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून 2021 के तय शेड्यूल पर ही खेला जाएगा। ICC इसके लिए प्वाइंट्स के बंटवारे पर जल्द ही फैसला ले सकती है।
जल्द ही की जाएगी घोषणा- ICC प्रवक्ता
ICC के एक प्रवक्ता ने कहा कि फाइनल की तैयारी अपने हिसाब से चल रही हैं। हालांकि, उन्होंने इस बात को नहीं समझाया कि टीमों के बीच अंकों का बंटवारा किस प्रकार किया जाएगा। उन्होंने कहा, "सभी शेयरधारकों के साथ आ जाने के बाद आने वाले कुछ दिनों में चीजें काफी साफ हो जाएंगी। जल्द ही इस पर एक घोषणा की जाएगी।" बता दें कि टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाना है।
पिछले साल शुरु हुई थी टेस्ट चैंपियनशिप
ICC ने टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण की शुरुआत पिछले साल जुलाई में की थी। फॉर्मेट के हिसाब से नौ टीमों को 27 सीरीज खेलनी थीं जिसमें कुल 71 टेस्ट मैच खेले जाने थे। इन सभी मैचों और सीरीज को दो साल तक खेला जाना था और फिर अंक-तालिका में टॉप-2 पर रहने वाली दो टीमें जून 2021 में लॉर्ड्स में चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ेंगी।
ये टीमें ले रही हैं हिस्सा
31 मार्च, 2018 को ICC टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष नौ स्थान पर रहने वाली टीमों ने टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही हैं।
टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले स्थान पर है भारत
चार सीरीज खेल चुकी भारत 360 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन सीरीज में 296 प्वाइंट्स हासिल किए हैं और वे दूसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड ने भी चार सीरीज खेली हैं और वे 292 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं। श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश ने अब तक केवल 2-2 सीरीज ही खेली हैं। कोरोना के कारण बांग्लादेश की सबसे अधिक तीन सीरीज रद्द हुए हैं।