
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहले स्थान पर पहुंचा भारत, रैंकिंग में नंबर दो टेस्ट टीम बनी
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की सीरीज में 2-1 से हराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर एक पर पहुंच गई है।
चार मैचों की सीरीज में भारत ने पहला टेस्ट बुरी तरह गंवाया था, लेकिन अंतिम तीन मैचों में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए सीरीज अपने नाम किया।
आइए जानते हैं किस तरह नंबर एक पर पहुंचा भारत और क्या हैं उसके टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के आसार।
नंबर वन
इस तरह नंबर एक बनी भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारत को दो जीत के लिए 60 और एक ड्रॉ के लिए 15 अंक मिले।
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने एक जीत और ड्रॉ के लिए 45 अंक हासिल किए।
फिलहाल पांच सीरीज में भारत के पास 430 अंक हो गए हैं और वे पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
टेस्ट चैंपियनशिप के 13 में से नौ मैच जीतने वाली भारतीय टीम का अंक प्रतिशत 71.1 सबसे अधिक है।
ऑस्ट्रेलिया
तीसरे स्थान पर लुढ़की ऑस्ट्रेलिया
इस सीरीज की शुरुआत से पहले नंबर वन रहने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे स्थान पर लुढ़क गई है।
ऑस्ट्रेलिया ने चार सीरीज खेले हैं जिसमें उन्होंने 332 अंक हासिल किए हैं।
14 में से आठ टेस्ट जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया का अंक प्रतिशत 69.2 है।
चौथे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड का अंक प्रतिशत 65.2 है। श्रीलंका के खिलाफ चल रही सीरीज के बाद वे ऑस्ट्रेलिया को तीसरे नंबर से भी हटा सकते हैं।
फाइनल
इस तरह टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जा सकता है भारत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने की राह आसान हो गई है।
अब फाइनल का टिकट पक्का करने के लिए उन्हें इंग्लैंड को घरेलू सीरीज में 2-0 से हराना होगा।
दूसरी ओर न्यूजीलैंड पांच सीरीज में 420 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड का अंक प्रतिशत 70 है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा सकता है।
ICC रैंकिंग
विश्व की नंबर दो टेस्ट टीम बनी भारत
ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराने का फायदा भारत को ICC रैंकिंग में भी मिला है और अब वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
सीरीज जीतने के बाद भारत को एक स्थान का फायदा हुआ है और वे 117.65 अंकों के साथ विश्व की नंबर दो टेस्ट टीम बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया 113 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। 118.44 अंकों के साथ न्यूजीलैंड नंबर वन बनी हुई है।