इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए सबसे बेहतरीन मैचों पर एक नजर
आज विश्व कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना मेज़बान इंग्लैंड से होगा। लीग मुकाबले में इंग्लैंड को हरा चुकी ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में फेवरिट के तौर पर देखा जा रहा है। दूसरी ओर इंग्लैंड ने पिछले दो मैचों में जिस तरह की वापसी की है उसी को वे सेमीफाइनल में भी दोहराने की कोशिश करेंगे। दोनों टीमों की शानदार प्रतिद्वंदिता के बीच एक नजर डालते हैं इनके बीच हुए टॉप वनडे मुकाबलों पर।
इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीता अपना पहला विश्व कप
दोनों टीमों के बीच पहली क्लैश जो किसी के दिमाग में आएगी वह है 1987 विश्व कप का फाइनल। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने डेविड बून (75) की बदौलत 253 रनों का स्कोर बनाया। माइक वेलेट्टा ने 45 गेंदों में 31 रनों की तेज पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की काफी मदद की। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव वॉ और एलन बॉर्डर ने 2-2 विकेट लिए तथा शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 7 रनों से मुकाबला जीत लिया।
इंग्लैंड ने लगातार दो फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया
2006-07 में त्रिकोणीय श्रंख्ला में इंग्लैंड ने अपने घर से बाहर ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफलता हासिल की। पहले फाइनल में शानदार जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड ने सिडनी में 246 रनों का साधारण स्कोर खड़ा किया था। हालांकि, बारिश ने इंग्लैंड का काम आसान कर दिया और ऑस्ट्रेलिया को 27 ओवर में 187 रनों का टार्गेट दे दिया गया। लियाम प्लंकेट ने तीन विकेट हासिल किए और इंग्लैंड ने सीरीज अपने नाम कर ली।
फॉकनर ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को चमत्कारिक जीत
इस मैच की हमेशा बात होती रहती है। इयोन मोर्गन को 106 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 300 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 244 रनों पर 9 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन ऑलराउंडर खिलाड़ी जेम्स फॉकनर ने 69 रनों की धुंआधार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। फॉकनर की आक्रामक बल्लेबाजी ने मैच का रुख पलट दिया और ऑस्ट्रेलिया ने तीन गेंद शेष रहते मुकाबला जीत लिया।
चैंपियन्स ट्रॉफी के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
2003 विश्व कप जीतने के बाद 2004 में ऑस्ट्रेलिया किसी बड़े टूर्नामेंट में खेल रही थी। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना मेज़बान इंग्लैंड से हुआ और इंग्लैंड ने कंडीशन का फायदा पूरी तरह से उठाया। डेमियन मार्टिन के 65 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 259 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालांकि, मार्कस ट्रेस्कोथिक, माइकल वान और एंड्रयू स्ट्रॉस ने ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी को आराम के साथ खेला और इंग्लैंड को जीत दिला दी।
इंग्लैंड ने वनडे में रिकॉर्ड स्कोर बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को धोया
पिछले साल इंग्लैंड ने जॉ़नी बेयरेस्टो (139) और एलेक्स हेल्स (147) की धमाकेदार पारियों की बदौलत 481 रनों का स्कोर खड़ा करके विश्व रिकॉर्ड बना दिया था। ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर के दबाव में आ गई और 239 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने 47 रन देकर 4 विकेट हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाज पचासा तक नहीं बना सका। गौरतलब है कि इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ किया था।