Page Loader
क्या इंग्लैंड को टक्कर दे पाएगी पाकिस्तान? जानें संभावित टीमें, ड्रीम इलेवन

क्या इंग्लैंड को टक्कर दे पाएगी पाकिस्तान? जानें संभावित टीमें, ड्रीम इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
Jun 02, 2019
04:09 pm

क्या है खबर?

2019 विश्व कप का छठा मुकाबला मेज़बान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 जून, सोमवार को ट्रेंट ब्रिज़ में भारतीय समयानुसार दोपहर 03:00 बजे से खेला जाएगा। इंग्लैंड ने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से हराया था तो वहीं पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। पाकिस्तान जहां वापसी करने की कोशिश करेगी तो वहीं इंग्लैंड लगातार दूसरी जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।

इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम में बदलाव की नहीं है गुंजाइश

पहले मुकाबले में इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय, जो रूट, इयॉन मोर्गन और बेन स्टोक्स ने अर्धशतक लगाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए कप्तान मोर्गन बल्लेबाजी में कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर ने बेहद धारदार गेंदबाजी की थी और एक बार फिर से वह इंग्लैंड की गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स और लियाम प्लंकेट गेंदबाजी में आर्चर का साथ देंगे।

पाकिस्तान

पाकिस्तान को भुलाना होगा पिछला मैच

अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 21.4 ओवर में 105 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। पाकिस्तान की बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही थी और उनकी पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई थी। इंग्लैंड के खिलाफ यदि पाकिस्तान को जीत हासिल करनी है तो उन्हें पिछला मैच भुलाना होगा और इस मुकाबले में उनके बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- जेसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, इयॉन मोर्गन, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट और जोफ्रा आर्चर। पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, मोहम्मद आमिर और मोहम्म्द हसनैन।

Dream XI

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: हमारी बेस्ट Dream XI

विकेटकीपर- जॉस बटलर। बल्लेबाज़- जेसन रॉय (कप्तान), जो रूट, बाबर आजम (उपकप्तान) और फखर जमान। ऑलराउंडर- मोहम्म्द हफीज, इमाद वसीम और बेन स्टोक्स। गेंदबाज़- मोहम्मद आमिर, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।