विश्व कप 2019: बेकार गए रूट और बटलर के शतक, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया
विश्व कप 2019 के छठे मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 14 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने मोहम्मद हफीज (84) और बाबर आजम (63) की बदौलत 349 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के लिए जो रूट (107) और जोस बटलर (103) ने शतकीय पारियां खेली, लेकिन पाकिस्तान ने गेंदबाजी के दम पर मुकाबला अपने नाम कर लिया। जानें, मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स।
बिना व्यक्तिगत शतक के पाकिस्तान ने बनाया विश्व कप का उच्चतम स्कोर
पाकिस्तान ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 349 रनों का स्कोर खड़ा किया जो उनका विश्व कप में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इसके अलावा किसी खिलाड़ी के शतक बनाए बिना ही विश्व कप में पाकिस्तान ने सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है। इससे पहले 2015 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने UAE के खिलाफ बिना किसी खिलाड़ी द्वारा शतक लगाए 341 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
वोक्स ने की विश्व कप मैच में सबसे ज़्यादा कैच लेने के रिकॉर्ड की बराबरी
क्रिस वोक्स ने गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट तो हासिल ही किए, लेकिन इसके अलावा उन्होंने चार कैच भी पकड़े और विश्व कप के एक मुकाबले में सबसे ज़्यादा कैच के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। 2003 विश्व कप में भारत के मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका के खिलाफ चार कैच लपके थे तो वहीं 2015 विश्व कप में बांग्लादेश के सौम्या सरकार ने स्कॉटलैंड के खिलाफ चार कैच लपके थे।
क्या रूट का शतक इंग्लैंड को दिलाएगा विश्व कप?
पिछले तीन विश्व कप में पहला शतक लगाने वाली टीम ने ही विश्व कप जीता है। 2007 में रिकी पोंटिंग ने पहला शतक लगाया था और ऑस्ट्रेलिया विश्व विजेता बनी थी। 2011 विश्व कप का पहला शतक वीरेन्द्र सहवाग ने लगाया था और भारत ने 28 साल बाद विश्व कप जीता था। 2015 में आरोन फिंच ने पहला शतक लगाया और ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर विश्व कप जीता। 2019 विश्व कप का पहला शतक जो रूट ने लगाया है।
बटलर ने लगाया इंग्लैंड के लिए सबसे तेज विश्व कप शतक
जोस बटलर का शानदार फॉर्म लगातार जारी है और उन्होंने 76 गेंदों में नौ चौके और दो छक्कों की बदौलत 103 रनों की शानदार पारी खेली। बटलर ने विश्व कप में इंग्लैंड के लिए 75 गेंदों में सबसे तेज शतक लगाया।
गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने दर्ज की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने मोहम्मद हफीज (84), बाबर आजम (63) और सरफराज अहमद (55) की बदौलत 349 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के लिए जो रूट (107) और जोस बटलर (103) ने शतकीय पारियां खेली। हालांकि, अंत में 34 रनों पर चार विकेट झटककर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने इंग्लैंड के हाथों से मुकाबला छीन लिया। मोहम्मद आमिर ने दो और वहाब रियाज ने तीन विकेट हासिल किए।