विश्व कप 2019: ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन, वॉर्नर-स्मिथ के आने से मज़बूत हुई है टीम
क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप का आगाज़ 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में होगा। विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अब तक पांच विश्व विजेता रह चुकी है। इस बार भी उसके ऊपर विश्व कप को डिफेंड करने का प्रेशर रहेगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम 2019 विश्व कप में अपना पहला मैच 1 जून को ब्रिस्टम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। जानिए 2019 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन।
2015 विश्व कप के बाद से बेहद खराब रहा है वनडे में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
2015 में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को हराकर पांचवी बार विश्व कप पर कबज़ा किया था। लेकिन उसके बाद से वनडे में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। 2015 विश्व कप के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने 76 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उसे 37 मैचों में जीत और 36 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जीत प्रतिशत के मामले में अफगानिस्तान और बांग्लादेश का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया से बेहतर रहा है।
वॉर्नर, फिंच और ख्वाजा के ज़िम्मे हो सकता है टॉप ऑर्डर
विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ हैं। एक साल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे वॉर्नर ने IPL 2019 में शानदार प्रदर्शन किया। IPL 2019 के 12 मैचों में वॉर्नर ने 692 रन बनाए थे। ख्वाजा इस साल 13 वनडे मैचों में 59.15 की औसत से सबसे ज़्यादा 769 रन बना चुके हैं। फिंच ने 13 मैचों में इस साल 52.83 की औसत से 634 रन बनाए हैं।
स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और एलेक्स कैरी के ज़िम्मे रहेगा मिडिल ऑर्डर
मिडिल में ऑस्ट्रेलिया के पास स्मिथ, मैक्सवेल, स्टोइनिस और कैरी जैसे शानदार बल्लेबाज़ हैं। स्मिथ भी एक साल बाद इन्टरनेश्नल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। IPL 2019 में स्मिथ ने 12 मैचों में 319 रन बनाए थे। मैक्सवेल इस साल 13 मैचों में 126.51 के स्ट्राइक रेट से 458 रन बना चुके हैं। स्टोइनिस ने इस साल 242 रन और 8 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज़ कैरी ने 13 मैचों में सिर्फ 230 रन बनाए हैं।
एक स्पिनर और तीन तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम
विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक स्पिनर और तीन तेज़ गेंदबाज़ों को अंतिम 11 में जगह दे सकती है। लेग स्पिनर एडम ज़म्पा इस साल 11 मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं। तेज़ गेंदबाज़ी में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और नाथन कुल्टर नाइल एक्शन में दिख सकते हैं। कमिंस इस साल 6 मैचों में 17 और कुल्टर नाइल 5 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं। वहीं स्टार्क लंबे वक्त के बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं।
2019 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एडम ज़ेम्पा, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और नाथन कुल्टर नाइल।