LOADING...
मलयालम अभिनेता कलाभवन नवास कौन थे, जिनका होटल के कमरे में मिला शव?
मलयालम अभिनेता कलाभवन नवास मिले होटल में मृत (तस्वीर: इंंस्टाग्राम/@navaskalabhavan)

मलयालम अभिनेता कलाभवन नवास कौन थे, जिनका होटल के कमरे में मिला शव?

Aug 02, 2025
11:09 am

क्या है खबर?

मलयालम सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। मलयालम फिल्म अभिनेता और मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन नवास शुक्रवार शाम को कोच्चि के चोट्टानिक्कारा स्थित एक होटल में मृत पाए गए। 51 साल के कलाभवन एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में हाेटल में ठहरे हुए थे, जहां उनके मृत पाए जाने की सूचना पुलिस को दी गई। कलाभवन को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आइए जानें उनके बारे में।

दुखद

अभिनेता को पड़ा दिल का दौरा- पुलिस

पिछले कुछ हफ्तों में तेलुगू अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव, तमिल अभिनेता राजेश और तेलुगू अभिनेता फिश वेंकट के निधन की खबर मिली, जिससे इंडस्ट्री शोक में थी और अब इस बीच एक और दुखद खबर सामने आई है। जाने-माने मलयालम अभिनेता कलाभवन नहीं रहे। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम को तब सामने आई, जब होटल के कर्मचारियों ने अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस को संदेह है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी जान गई।

दुख

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी जताया शोक

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. जबकि सोशल मीडिया पर अभिनेता के चाहनेवाले उनके लिए शोक व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। उधर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारे भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और अचानक उनके यूं चले जाने से सकते में हैं। बता दें कि कलाभवन होटल में अपनी मलयालम फिल्म 'प्रकम्बनम' की शूटिंग के सिलसिले में ठहरे हुए थे। पुलिस के अनुसार, उनके कमरे में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

परिचय

कलाभवन का करियर और निजी जिंदगी

कलाभवन मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा थे। उन्होंने 1995 में 'चैथन्याम' से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने के बाद 'मीनाक्षी कल्याणम', जूनियर मैंड्रेक, 'चंदामामा', 'अम्मा अम्मायम्मा', 'माई डियर कराडी' और 'मट्टुपेट्टी मचान' जैसी कई लोकप्रिय मलयालम फिल्में कीं। टीवी जगत में भी नाम कमाया। कलाभवन कई चर्चित धारावाहिकों में दिखे। वह गायकी में भी माहिर थे। निजी जिंदगी की बात करें तो कलाभवन अपने पीछे पत्नी और 3 बच्चे छोड़ गए हैं। उन्होंने साल 2002 में शादी की थी।

वजह

पोस्टमार्टम के बाद सामने आएगा मौत का असली कारण

कलाभवन का पोस्टमार्टम शनिवार, 2 अगस्त को कलामस्सेरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जाएगा। इसके बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा। कलाभवन का शव अभी छोटानिक्करा स्थित एसडी टाटा अस्पताल में रखा गया है। शुक्रवार 1 अगस्त की शाम को कलाभवन को होटल के अपने कमरे से चेक-आउट करना था, लेकिन जब वह रिसेप्शन पर नहीं पहुंचे तो होटल के कर्मचारी तुरंत उनके कमरें में गए और उन्हें वहां बेहोश पाया।