
विश्व कप 2019: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का आरोप, फिक्स था इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला
क्या है खबर?
2019 विश्व कप में इंग्लैंड के मौसम के रंग बदलने और लगातार आरोपों की बौछार का बोलबाला रहा है।
पहले पकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कहा था कि पाकिस्तान को बाहर करवाने के लिए भारत जानबूझकर अपने मैच हार जाएगा।
अब ताजा मामले में पाकिस्तान के ही पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के फिक्स होने की बात कही है।
बयान
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने मैच फिक्स कर लिया था- लतीफ
पाकिस्तान का विश्व कप से बाहर हो जाना पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ को हजम नहीं हो रहा है और उन्होंने आरोप लगाया है कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने मैच फिक्स कर लिया था।
लतीफ ने कहा, "इंग्लैंड ने जानबूझकर धीमे खेला ताकि वे 370 या उससे ज़्यादा का स्कोर न बनाएं। न्यूजीलैंड के 4 विकेट गिर जाने के बाद मोर्गन ने स्पिनरों से गेंदबाजी करवाई ताकि जीत का अंतर कम हो सके।"
मकसद
पाकिस्तान की सारी संभावनाओं को खत्म करना था उनका मकसद
लतीफ का कहना है कि दोनों ही टीमों ने वही काम किए जिससे सेमीफाइनल में जाने की पाकिस्तान की सारी उम्मीदें खत्म हो जाएं।
शुक्रवार को पाकिस्तान अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगा, लेकिन उससे पहले ही वे सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुके हैं।
लतीफ ने हेनरी निकोलस के पगबाधा आउट का उदाहरण देते हुए दोनों टीमों की फिक्सिंग को चरितार्थ करने की भी कोशिश की।
पुराना मामला
बासित अली ने कहा था, जानकर मैच हारेगा भारत
इससे पहले बासित अली ने कहा था कि भारत कभी नहीं चाहेगा कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचे।
उनको यह भी लगा था कि भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने इरादे दिखा भी दिए थे।
बासित का मानना था कि बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ अपने मैच में भारत जानकर खराब खेल सकता है।
उनको लगता था कि भारत इस तरह से मैच हारेगा कि किसी को पता नहीं चलेगा कि क्या हुआ।
जानकारी
न्यूजीलैंड से हारता इंग्लैंड तो सेमीफाइनल में पहुंच सकता था पाकिस्तान
यदि न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड हार गई होती तो पाकिस्तान के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता रहता। बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता था।
पाकिस्तान
लगभग असंभव है पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना
पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पहले 350 रन बनाने होंगे और फिर मुकाबला 311 रनों से जीतना होगा।
इसके अलावा यदि पाकिस्तान 400 रनों का स्कोर खड़ा करता है और फिर 316 रनों से मुकाबला जीतता है तो भी वह सेमीफाइनल में जा सकता है।
यदि पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेता है तो पाकिस्तान वहीं विश्व कप से बाहर हो जाएगा।